दिल्ली से सटे गाजियाबाद के कविनगर में एक छात्रा ने अपनी टीचर के साथ मिलकर मां की हत्या कर दी। छात्रा के पिता ने दोनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया है। घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार हैं। जानकारी के मुताबिक यह घटना 9 मार्च की है जब किसी बात को लेकर आरोपी छात्र और उसकी मां के बीच कहासुनी हो गई। कहासुनी के दौरान छात्रा ने अपनी मां पर भारी सामान से हमला कर दिया जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इस घटना के दौरान घर पर छात्रा के साथ उसकी टीचर भी मौजूद थी लेकिन घर पर कोई और सदस्य नहीं था। कुछ देर बाद छात्रा की छोटी बहन जब घर पहुंचती है तो दोनों घर से निकलने लगते हैं। घर में मां की लहू-लुहान हालत देखकर वह घबरा जाती है और हल्ला करने लगती है। छात्रा की मां को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया जाता है। 11 मार्च को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। आरोपी छात्रा के पिता ट्रांसपोर्ट के कारोबारी हैं।
पिता ने बताया कि मेरी बड़ी बेटी की उम्र 18 साल है। आरोपी टीचर निशा गौतम से वह लंबे समय से पढ़ रही है। दोनों में विशेष तरह का लगाव हो जाता है और उसकी टीचर मेरी बेटी को झांसे में ले लेती है। मेरी बेटी हमारे काबू में नहीं रह गई थी। वह इस बात को लेकर हमेशा अपनी मां से झगड़ती रहती थी। पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा गया है कि टीचर के कहने पर उसकी बेटी ने हत्या का वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस को आरोपियों की तलाश है। आरोपियों से पूछताछ के बाद ही इस हत्याकांड की असली सच्चाई सामने आ पाएगी।