तेलंगाना के सिरसिल्ला जिले से एक युवती के अपहरण का हैरान करने देने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ बदमाश पिता के सामने ही उसकी 18 साल की बेटी का अपहर कर लिया। सरेआम बदमाशों ने छींचकर लड़की को कार में बैठाया और फरार हो गए। पूरी घटना चंदुर्थी मंडल के मुदेपल्ले गांव की है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बदमाश एक सफेद रंग की कार में आते हैं। एक बदमाश कार से उतरता है और लड़की को जबरन खींचकर गाड़ी की तरफ लाता है। पहचान छिपाने के लिए उसने अपने चेहरे पर कपड़ा लगाया रहता है। हालांकि बदमाशों को देखकर लड़की भागने की भी कोशिश करती है, लेकिन आरोपी उसे पकड़ लेता है। लड़की को गाड़ी में बैठाने के बाद बदमाश कार का दरवाजा बंद कर लेते हैं। मौके पर मौजूद पिता बदमाशों के पीछे भागने की कोशिश करते है, लेकिन आरोपी फरार होने में कामयाब हो जाते है।
वेमुलावाड़ा के डीएसपी नागेंद्र चारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। हम युवती को खोजने की कोशिश कर रहे हैं। पूरी वारदात में 4 आरोपी शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि पहले भी युवती अपने प्रेमी का साथ भाग गई थी। अब वह बालिग हो चुकी है और हो सकता है कि फिर उसे प्रेमी ले गया हो। फिलहाल टीमों का गठन कर दिया गया है। युवती की तलाश की जा रही है। लड़की दर्शन करके मंदिर से घर लौट रही थी। तभी उसका अपहरण कर लिया गया।