दौसा : रविवार से 19 केंद्रों पर शुरू होगा 18+ का वैक्सीनेशन, करवाना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए युवाओं में कोरोना वैक्सीन लगवाने का जोश हैं, लेकिन वैक्सीन की कमी की वजह से 18+ का वैक्सीनेशन नहीं हो पा रहा हैं। ऐसे में युवाओं के लिए खुशखबरी हैं कि कल रविवार को जिले में 19 केंद्रों पर वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और इसके लिए पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीष चौधरी ने बताया कि बिना ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लिए किसी को भी वैक्सीन नहीं लगेगी। ऐसे में ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा तय समय पर ही वैक्सिन के लिए संबंधित अस्पताल में पहुंचे। उन्होंने बताया कि जिले के 17 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सोमनाथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा जिला अस्पताल में सुबह 9:30 से 5 बजे तक वैक्सीनेशन किया जाएगा। प्रत्येक बूथ पर अधिकतम 200 वैक्सीनेशन का लॉट होगा।

शनिवार को जिले में 340 पॉजिटिव केस आए हैं। इसके साथ ही जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या 2384 पहुंच गई है तथा चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार अब तक 44 लोगों की मौत हो चुकी है। दिन में सर्वाधिक दौसा में 187 केस, बांदीकुई में 19, लालसोट में 58, सिकराय में 7 व महवा में 66 पॉजिटिव केस आए हैं। जिले के प्रत्येक गांव में दर्जनों लोग बुखार, जुकाम, खांसी आदि बीमारियों से पीड़ित है। जिन्हें न तो मेडिकल किट मिल रही और न ही समय पर जांच हो रही है। लोग संक्रमण की चपेट में आने के भय से अस्पताल जाने से भी बच रहे हैं।