फ्रांस में 24 घंटों में कोरोना वायरस से 18 लोगों की मौत

फ्रांस में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के कारण 18 लोगों की मौत होने से कुल मृतक संख्या 79 पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्री ओलिवर वेरन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इस बीच, लंदन से प्राप्त एक खबर के मुताबिक कोरोना वायरस से बढ़ते खतरे को देखते हुए लंदन मैराथन को चार अक्टूबर तक के लिए टाल दिया गया है।

कोरोना वायरस से बचने के लिए हाथों की सफाई कैसे करें, वीडियो में देखे
साबुन या सैनिटाइजर!! जाने कौन रख सकता है आपको कोरोना वायरस से दूर

इटली में 24 घंटों में 250 मौतें

इटली में इस वायरस के संक्रमण से शुक्रवार को 250 लोगों की मौत हो गई। अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार देश में इससे एक दिन में होने वाली मौतों की यह सर्वाधिक संख्या है। पिछले 24 घंटों में 250 मौतें दर्ज की गई हैं, जिससे मृतकों की कुल संख्या 1,266 हो गई। साथ ही, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 17,660 हो गई है।

क्‍या तुलसी के पत्ते रख सकते है आपको कोरोना वायरस से दूर?
कोरोना के कहर से बचना चाहते है तो इन 8 बातों का जरुर रखे ध्यान

भारत में दो मौत

भारत में कोरोना वायरस से राजधानी दिल्ली में एक महिला की मौत हो गई है। कोरोना वायरस के लक्षण मिलने के बाद 69 वर्षीय महिला को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। महिला डायबिटीज और हाइपरटेंशन से भी पीड़ित थी। ये महिला पश्चिम दिल्ली की रहने वाली थीं। भारत में कोरोना के चलते ये दूसरी मौत का मामला है इससे पहले कर्नाटक में एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। कर्नाटक के कलबुर्गी से ताल्‍लुक रखने वाले 76 वर्षीय बुजुर्ग की जान गई थी। उनके कोरोना वारयस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

बता दे, दुनियाभर में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 1,38,153 से ज्यादा हो चुकी है। कोरोना वायरस से अब तक 5081 लोगों की जान भी जा चुकी है, जबकि 70 हजार से ज़्यादा लोगों को इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। चीन के बाद कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले यूरोप में देखने को मिले हैं।

आपकी ये खराब आदत देती है कोरोना वायरस को दावत, जान ले और रहे सतर्क
ये 8 जरूरी काम रखेंगे आपको कोरोना वायरस से दूर