नागौर : कोरोना ने लिया विकराल रूप, जिले में मिले 178 नए मरीज, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 12670

नागौर जिले में कोरोना ने विकराल रूप ले लिया और हालत बेकाबू होते जा रहे हैं।बुधवार शाम में आई रिपोर्ट में जिले में 178 नए मरीज मिले हैं। चिंता की बात यह है कि आज भी संक्रमण के कारण 1 मरीज की मौत हुई है। पिछले साल पूरे अप्रैल महीने में 4 मौतें हुई थीं और 117 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। लेकिन 2021 में अप्रैल महीने के 27 दिन में ही मौतों का आंकड़ा 20 तक पहुंच गया। जबकि एक्टिव संक्रमितों की संख्या रिकॉर्ड 1192 तक पहुंच गई। जिले में अब तक हुए कुल संक्रमितों का आंकड़ा भी 12670 तक पहुंच चुका है। अब तक कोरोना के चलते 119 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, तो वहीं 11359 लोगों को ठीक होने पर डिस्चार्ज भी किया जा चुका है।

एसपी श्वेता धनखड़ ने मंगलवार को आकशवाणी के माध्यम से जिले की जनता से जन अनुशासन पखवाड़े के तहत लगाए गए लॉकडाउन की पालना की अपील की। कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के कारण राज्य सरकार ने जन अनुशासन पखवाड़े के तहत लॉकडाउन लगाया है। इसके बावजूद प्रशासन अभी तक इसकी सख्ती से पालना करवाने में फेल हो रहा है। एक दिन पहले जिले की बॉर्डर पर जो सख्ती दिखाई दे रही थी वो मंगलवार को देखने को बिल्कुल नहीं मिली। अजमेर-नागौर बॉर्डर के बाढ़ीघाटी नाके पर आम दिनों की तरह ही सभी वाहन आते-जाते दिखाई दिए। वहीं सुबह के समय बाजारों में भीड़ देखकर ऐसा लगता है कि लोगों में कोरोना का कोई डर ही नहीं है।

राजस्थान में कोरोना : पहली बार 100 से ज्यादा मौतें, मिले 16,089 नए संक्रमित

राजस्थान में मंगलवार को पहली बार एक ही दिन में 100 से ज्यादा मरीजों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे के आंकड़े देखें तो 16,089 नए संक्रमित मिले और 121 लोगों ने दम तोड़ दिया। अप्रैल कोरोना संक्रमण के नजरिए से सबसे खतरनाक साबित होता दिख रहा है। राज्य में अप्रैल के 27 दिनों में नए संक्रमितों की संख्या 2.13 लाख के पार पहुंच गई। एक अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक पहले एक लाख पॉजिटिव केस आए, लेकिन दूसरे एक लाख की संख्या इससे महज 7 दिन में ही क्रॉस हो गई। जबकि बीते 27 दिन के अंदर 988 लोगों की मौत हुई है। तमाम बुरी खबरों के बीच राहत की भी एक खबर है। राज्य में मंगलवार को कुल 7426 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो हुए हैं। राज्य में रिकवरी रेट 70.93% दर्ज किया गया। राज्य में पॉजिटिविटी रेट 17.93% दर्ज किया गया।