उत्तराखंड : 177 नए संक्रमितो के मुकाबले 243 मरीज हुए स्वस्थ, नौ जिलों में 10 से कम रहे संक्रमित

कोरोना कहर के बीच अब राहत देने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं जिसमें बुधवार को 177 लोग संक्रमित मिले हैं और तीन मरीजों की मौत हुई है। जबकि 243 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 2101 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। अब कुल संक्रमितों की संख्या 340255 हो गई है। अब तक 325009 मरीज संक्रमण को मात दे चुके हैं। वर्तमान में प्रदेश की रिकवरी दर 95.52 प्रतिशत और संक्रमण दर 6.15 प्रतिशत दर्ज की गई है।

नौ जिलों में संक्रमितों की संख्या 10 से कम रही है। हरिद्वार जिले में 56, देहरादून में 37, नैनीताल में 25, टिहरी में 11, पिथौरागढ़ व उत्तरकाशी में 9-9, ऊधमसिंह नगर में 8, चंपावत व रुद्रप्रयाग में 5-5, पौड़ी में 4, बागेश्वर व चमोली में 3-3, अल्मोड़ा जिले में 2 संक्रमित मिले हैं। बीते 24 घंटे में तीन कोरोना मरीजों ने उपचार के दौरान दम तोड़ा है।

राहत : ब्लैक फंगस का नया मरीज नहीं, मौत भी नहीं

प्रदेश में बुधवार को ब्लैक फंगस से थोड़ी राहत मिली है। 24 घंटे में कोई नया मामला नहीं मिला है और न ही किसी मरीज की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को प्रदेश में ब्लैक का कोई नया मामला नहीं मिला है और न ही किसी की मौत हुई। वहीं, तीन मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में अब तक ब्लैक फंगस के कुल 495 मरीज मिल चुके हैं, जबकि 95 मौतें हो चुकी है।

देश में 24 घंटे में मिले 48,415 नए मरीज, 14,083 मरीजों की संख्या में आई कमी

देश में बुधवार को 48,415 नए मरीजों की पहचान हुई। 61,494 ठीक हो गए और 988 ने जान गंवाई। कल ठीक हुए मरीजों के पास देश में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 14,083 की कमी आई है। देश में कोरोना महामारी में अब तक कुल 3.04 करोड़ संक्रमित हो चुके है। इसमें से अब 2.94 करोड़ तक ठीक हुए। 3.99 लाख अब तक कुल मौतें हो चूकी हैं जबकि 5.17 लाख मरीज अभी भी इलाज करा रहे है। भारत में कोरोना के केस अब कम हो रहे है लेकिन इस बीच केरल के आंकड़े एक बार फिर चिंता बढ़ा रहे है। केरल में बीते दो दिनों से नए केस 13,500 से ज्यादा आ रहे हैं। इससे पहले 21 जून को यह संख्या घटकर 7,449 तक पहुंच गई थी। केरल में बुधवार को 13,658 नए मामले सामने आए। 11,808 लोग ठीक हुए और 142 लोगों की मौत हो गई।