कोरोना ने UP में दिखाया मौत का तांडव, 22 लोगों ने गंवाई अपनी जान, मिले 16142 नए केस

कोरोना का दौर जारी हैं जिसका तांडव देखने को मिला बीते दिन उत्तर प्रदेश में जहां कोरोना की तीसरी लहर जानलेवा साबित होने लगी है और शुक्रवार को एक दिन में 22 कोविड मरीजों की मौत हो गई। यह तीसरी लहर में एक दिन में मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है। वाराणसी में 25 साल के युवक ने भी जान गंवाई है। BHU के सर सुंदरलाल अस्पताल के कोरोना वार्ड में उसका इलाज चल रहा था। लखनऊ, चंदौली, लखीमपुर खीरी, बलिया-मेरठ में 2-2, गाजियाबाद, वाराणसी, गोरखपुर, रामपुर, हापुड़, अमरोहा, सुल्तानपुर, एटा, देवरिया, मैनपुरी, कनौज और महराजगंज में 1-1 ने जान गंवाई है। 20 दिन में 107 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है।

प्रदेश में शुक्रवार को 16,142 नए केस मिले हैं। सबसे ज्यादा लखनऊ में 2 हजार 290 केस सामने आए। वहीं, गौतम बुद्ध नगर में 1 हजार 465, मेरठ में 1 हजार 20, गजियाबाद में 778 और वाराणसी में 673 पॉजिटिव मिले हैं। वहीँ राज्य में 24 घंटे में 17 600 कोविड पॉजिटिव ठीक हुए हैं। एक्टिव केस की संख्या 95866 हो गई है। पॉजीटिविटी रेट जहां 1.97 फीसदी है, वहीं रिकवरी रेट 93.8 पहुंच गया है। इस दौरान 2 लाख 41 हजार 457 सैंपल के टेस्ट हुए हैं।

देश में कोरोना : 3.35 लाख नए केस के साथ 21 लाख के पार हुए कोरोना एक्टिव केस, 482 मौतें

देश में शुक्रवार को 3 लाख 35 हजार 393 नए कोरोना संक्रमित मिले। इस दौरान 2.41 लाख लोग ठीक हुए, जबकि 482 लोगों की मौत हुई है। वहीं, पिछले दिन के मुकाबले नए संक्रमित 3.41% कम हुए हैं। फिलहाल देश में 21.05 लाख एक्टिव केस हैं। तीसरी लहर में कुल एक्टिव केस का आंकड़ा पहली बार 21 लाख के पार पहुंचा है। महज 22 दिन में कुल एक्टिव केस 21 गुना हो गए हैं।