हिमाचल में आज फिर ली कोरोना ने तीन जान, 1700 से नीचे पहुंचा सक्रिय मामलों का आंकड़ा

हिमाचल प्रदेश में बीते दिन किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई थी। लेकिन आज फिर कोरोना ने तीन लोगों की जान ले ली। इनमें चंबा में 68 वर्षीय, हमीरपुर 70 और मंडी में 92 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 3656 पहुंच गया है। प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 170 नए मामले आए हैं जबकि बीते 24 घंटों के दौरान 214 मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना सक्रिय मामले 1683 रह गए हैं।

अब तक कोरोना के 218693 मामले आ चुके हैं। इनमें से 213338 ठीक हो चुके हैं। कोरोना की जांच के लिए 10016 लोगों के सैंपल लिए गए। सक्रिय मामलों में से बिलासपुर जिले में 142, चंबा 25, हमीरपुर 380, कांगड़ा 496, किन्नौर 37, कुल्लू 42, लाहौल-स्पीति चार, मंडी 280, शिमला 148, सिरमौर पांच, सोलन 45 और ऊना में 79 सक्रिय मामले हैं।