गोवा : रविवार को प्रदेश में मिले 164 नए संक्रमित, 12 जुलाई तक बढ़ाया कोरोना कर्फ्यू

बीते दिन रविवार को प्रदेश में 164 संक्रमित मिले हैं। वहीं चार मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा कल 202 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2100 से कम पहुंच गई है। प्रदेश में अभी 2087 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या एक लाख 67 हजार 436 हो गई है। इनमें से एक लाख 62 हजार 276 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 2087 लोगों की जान जा चुकी है।

गोवा सरकार ने कोविड-19 के प्रसार पर रोक लगाने के लिए रविवार को वर्तमान में जारी राज्यस्तरीय कर्फ्यू 12 जुलाई तक बढ़ा दिया, लेकिन सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक समारोहों, विवाहों और अन्य सभाओं में 100 लोगों के शामिल होने या स्थल क्षमता के 50 प्रतिशत तक की अनुमति दी। हालांकि, राज्य में कसीनो 12 जुलाई तक बंद रहेंगे। कार्यक्रम स्थल की क्षमता के 50 प्रतिशत के साथ अनुमति है।

अधिसूचना में कहा गया है कि कर्फ्यू अवधि के दौरान इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, ऑडिटोरियम, कम्युनिटी हॉल या इसी तरह के स्थान, रिवर क्रूज़, वाटर-पार्क, एंटरटेनमेंट पार्क, जिम, स्पा, मसाज पार्लर, सिनेमा हॉल, थिएटर और अन्य प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। अधिकारियों से पूर्व अनुमति लेने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं को छोड़कर, स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक और कोचिंग संस्थान भी छात्रों के लिए बंद रहेंगे।

बीते दिन देश के 19 राज्यों में 10 से भी कम मौतें, गई 725 की जान

देश में रविवार को 40,111 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस दौरान 42,322 लोग ठीक हुए और 725 लोगों को संक्रमण की वजह से जान गंवानी पड़ी। बीते दिन हुई मौतों का आंकड़ा 88 दिनों में सबसे कम है। इससे पहले 7 अप्रैल को 684 लोगों की मौत हुई थी। राहत की एक बात यह भी रही कि रविवार को देश में 19 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 10 से भी कम लोगों की जान गई। यानी यहां मौतों का आंकड़ा दहाई से भी कम रहा। वहीं, 7 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना के चलते एक भी मौत नहीं हुई।