भीलवाड़ा : जेल के बाहर से फेंकी गई गांजे से भरी टेनिस बॉल, बंदी ने कपड़ों में छिपाई

जेल के अंदर जो भी चीज जाती है वह पुलिस निगरानी के साथ जाती हैं। लेकिन आपराधिक तत्व कई बार पुलिस की आंखों में धूल झोंक जेल के अंदर चीजें पहुंचाने में कामयाब हो ही जाते हैं। इसका एक मामला सामने आया भीलवाड़ा से जहां जेल में बाहर से गांजे से भरी टेनिस बॉल फेंकी गई जिसे चाेरी के मामले में विचाराधीन बंदी ने कपड़ाें में छिपा ली। जेल प्रशासन ने रिपाेर्ट दर्ज करवाई। काेतवाल ने बताया कि बंदी माेहम्मद शाहिद शेख काे भीमगंज पुलिस ने चाेरी के मामले में गिरफ्तार किया था। तलाशी में इस बाॅल में करीब 17 ग्राम गांजा मिला। पुलिस ने बंदी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, जेल अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया। बंदी काे प्राेडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया जाएगा।

शहर कोतवाल डीपी दाधीच ने बताया कि जेल परिसर में मंगलवार शाम भाेजन वितरण के दाैरान बाहर से एक टेनिस बाॅल आकर गिरी, जिसे बंदी मोहम्मद शाहिद शेख ने उठा लिया और कपड़ाें में छिपाकर बैरक की ओर जाने लगा। संतरी प्रहरी शिव पूजन ने देखा ताे माेहम्मद शाहिद शेख को पकड़ लिया। तलाशी पर टेनिस की बॉल मिल गई। बॉल काे चीरकर देखा ताे उसमें गांजे की दाे पाॅलीथिन थैलियां मिली। इसकी सूचना जेल अधीक्षक को दी गई। वजन करने पर गांजा 16 ग्राम 540 मिलीग्राम मिला।