कोरोना के कारण हिमाचल की चिंता बरकरार, तीन संक्रमितों की मौत जबकि संक्रमण दर में हुए इजाफा

कोरोना का दौर जारी हैं जिसने प्रदेश की चिंता को बढ़ाया हुआ हैं। आज के आंकड़ों की बात करें तो आज फिर प्रदेश में तीन लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई हैं। इनमें से कांगड़ा के 56 वर्षीय पुरुष व 55 वर्षीय महिला के अलावा ऊना के 70 संक्रमित व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। वहीँ संक्रमण दर में भी इजाफा देखने को मिला और यह 2.1 फीसदी पर पहुंच गई। बीते 24 घंटों में कोरोना के 155 नए मामले सामने आए हैं जबकि 161 मरीज ठीक हुए हैं। वहीँ आज कोरोना की जांच के लिए 8874 लोगों के सैंपल लिए गए।

प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 3672 पहुंच गया है। अब तक कोरोना के 219746 मामले आ चुके हैं। इनमें से 214657 ठीक हो चुके हैं। कोरोना सक्रिय मामले 1400 रह गए हैं। इसमें से बिलासपुर जिले में 104, चंबा 26, हमीरपुर 357, कांगड़ा 353, किन्नौर 22, कुल्लू 41, लाहौल-स्पीति सात, मंडी 200, शिमला 134, सिरमौर चार, सोलन 56 और ऊना में 96 सक्रिय मामले हैं।