जोधपुर : कोरोना आंकड़ों ने दी थोड़ी राहत, कमी के साथ मिले आज 1523 नए मामले, 18 ने गंवाई जान

जोधपुर में कोरोना के आंकड़ों ने थोड़ी राहत जरूर दी हैं लेकिन यह थमा नहीं हैं। आज कोरोना के 1523 नए मामले सामने आए हैं लेकिन इसी के साथ ही मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा हैं और आज 18 लोगों ने कोरोना से लड़ते हुए अपनी जान गंवाई हैं। इसकी तुलना में एक चौथाई से भी कम 348 मरीज ही ठीक होने पर डिस्चार्ज किए गए। इससे लगातार एक्टिव केस की संख्या बढ़ती ही जा रही हैं जिसका असर अस्पतालों की व्यवस्था पर भी पड़ने वाला हैं। एक्टिव केसेज की संख्या बढ़ते हुए चिंताजनक स्तर 12,112 तक जा पहुंची है।

अप्रैल के पहले 21 दिनों में 15,538 संक्रमित सामने आ चुके हैं और 4,448 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं जोधपुर में आज जांचे गए 6,279 सैंपल में से 1523 संक्रमित मिले। इस तरह जोधपुर में संक्रमण की दर 24.25 फीसदी रही। यानि सैंपल देने वाला प्रत्येक चौथा व्यक्ति पॉजिटिव आ रहा है। जोधपुर में दो दिन तक 1600 सौ से अधिक संक्रमित मिलने के बाद मंगलवार को 1545 संक्रमित मिले थे।

राजस्थान में कोरोना ने मचाया कोहराम, 62 की हुई मौत, मिले 14,622 नये संक्रमित

कोरोना का कोहराम राजस्थान में थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं और आए दिन यह नए रिकॉर्ड बना रहा हैं। बीते 24 घंटे के अंदर 14,622 नये संक्रमित आने से प्रशासन की चिंता और बढ़ गई हैं एवं प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ चुका हैं। राजस्थान में इन आंकड़ों को देखते हुए कुछ रियायतों के साथ कर्फ्यू जारी हैं, लेकिन इसमें अब फिर से सख्ती देखने को मिल रही हैं। इस बीमारी से आज 62 लोगों की मौत हो गई। राज्य में सरकार के लिए सबसे बड़ी समस्या बढ़ता एक्टिव केसों का ग्राफ है। आज एक्टिव केसों की संख्या 96,366 पर पहुंच गई। यह एक सप्ताह में 95 फीसदी यानी लगभग दो गुने हो गई। एक सप्ताह के अंदर 47 हजार 90 एक्टिव केस बढ़े है। वहीं इसकी तुलना में रिकवरी बहुत कम है, केवल 18078 मरीज ही एक सप्ताह में ठीक हुए है।