काेटा : RTU कर रहा नए सेशन में 150 सीटें बढ़ाने की तैयारी, प्रस्ताव एआईसीटीई के पास

आरटीयू प्रशासन यूडी के नए सेशन में 150 सीटों को बढ़ाने की तैयारी कर रहा हैं जिसके लिए उसने एआईसीटीई को प्रस्ताव भी भेजा हैं। आरटीयू वीसी प्राे. आरए गुप्ता ने बताया कि यह अच्छी बात है कि नए सेशन में 150 सीटाें की बढ़ाेतरी नए सेशन से हाे जाएगी। इससे स्टूडेंट्स काे राहत मिलेगी। ये सीटें वर्ष 2021-22 से प्रभावी हाे सकेगी। इन सीटाें में 90 कंप्यूटर साइंस, 30 इलेक्ट्रिकल और 30 ईआईसी ब्रांच में शामिल है। यह आरटीयू यूडी में स्टूडेंट्स के लिए बड़ी सुविधा हाेगी। साथ ही लैब विकास सहित अन्य सुविधाओं का विस्तार हाेगा।

इस संबंध में आरटीयू प्रशासन की ओर से एआईसीटीई काे इस संबंध में औपचारिकताएं पूरी कर प्राेसेस भेज दी है। वर्तमान में आरटीयू काेटा यूडी में 570 सीट है। इसके बाद यहां 150 सीटाें की बढ़ाेतरी हाे सकेगी। इससे यहां के यूडी काॅलेज के विकास सहित अन्य रेवेन्यू भी बढ़ सकेगा। वहीं, दूसरी ओर एनबीए की ओर से यहां की 4 ब्रांच के एक्रेडिशन के लिए टीम आ चुकी है। ऐसे में अब यहां 4 नई ब्रांच काे एनबीए से मान्यता मिल जाती है ताे कुल हर ब्रांच में सीटें बढ़ने की संभावना है।