बांसवाड़ा : चार दिन में घटा 26% संक्रमण, 1225 की जांच में सामने आए 150 संक्रमित

बांसवाड़ा वासियाें काे काेराेना काे हराने के लिए थाेड़ा और सब्र रखने की जरूरत है। काेराेना संक्रमण काे लेकर जिले के लिए थाेड़ी राहतभरी खबर है। संक्रमण के मामलाें में तेजी से गिरावट आई है। बीते चार दिनाें की बात करें ताे 26 फीसदी तक संक्रमण के मामले घटे हैं। एमजी अस्पताल की काेराेना जांच लैब से बुधवार काे जारी 1225 लाेगाें की जांच रिपाेर्ट जारी की गई, जिसमें से 150 लाेग नए संक्रमित मिले हैं। वहीं 780 लाेगाें में काेराेना संक्रमण नहीं पाया गया। 1 मई काे 1538 की जांच में 580 लाेग संक्रमित मिले थे। यह कुल सैंपल जांच का 38 फीसदी था। बीते तीन दिनाें से लगातार संक्रमण के मामले घट रहे हैं। ऐसे में वैक्सीनेशन की मंद पड़ी रफ्तार के बीच राहत की बात एक यह है कि बुधवार को रात को जिले को 8 हजार डोज प्राप्त हुए है।

राजस्थान : 16815 नए मामलों की तुलना में 17022 संक्रमित रिकवर, 154 रोगियों की हुई मौत

राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर जारी हैं जहां संक्रमितों का आंकड़ा थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। लेकिन बीते दिन बुधवार के आंकड़ों की बात करें तो राजस्थान के लिए सुखद खबर हैं क्योंकि नए संक्रमितों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या रही हैं। 16815 नए मामलों की तुलना में 17022 संक्रमित रिकवर हो गए हैं। हालांकि मौतों को लेकर चिंता बनी हुई है, यह आंकड़ा एक दिन पहले के आंकड़े 154 से एक अधिक 155 दर्ज किया गया है। इधर सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 17 अप्रैल तक 'महामारी रेड अलर्ट जन पखवाड़ा' घोषित किया गया है। वहीं अन्य पाबंदियां भी जारी है।

Corona India: 24 घंटे में 4000 के करीब मौत; मिले 4.12 लाख नए मरीज

देश में कोरोना की दूसरी लहर थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटे में 3,979 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, देशभर में 4,12,373 पॉजिटिव मिले हैं। यह दूसरी बार है जब 24 घंटे में 4 लाख से ज्यादा नए मरीज मिले। इससे पहले 30 अप्रैल को 4 लाख 2 हजार 14 मामले सामने आए थे। तब 3525 मरीजों की मौत हुई थी। आज ठीक हुए मरीजों की संख्या भी कल के मुकाबले कम है। मंगलवार को 3.37 लाख मरीज ठीक हुए थे, वहीं आज 3.24 लाख मरीज ही ठीक हुए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना से होने वाली मौत के बाद देश में कोरोना महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 2,30,010 से अधिक हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 2,10,64,862 हो गए हैं।