उत्तरप्रदेश : कालिख पोतकर प्रेमी युगल को गांव में घुमाने की अमानवीय घटना, 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार

उत्तरप्रदेश के बस्ती जिले के गौर थानाक्षेत्र में बीते दिन मंगलवार को एक अमानवीय घटना घटित हुई जिसमें कालिख पोतकर प्रेमी युगल को गांव में घुमाया गया था। इस पर संज्ञान लेते हुए डीएम सौम्या अग्रवाल व एसपी आशीष श्रीवास्तव अन्य अधिकारीयों के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति के बारे में जानकारी ली और हकीकत जानने की कोशिश की। इस मामले में पुलिस ने 15 आरोपियों को विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया हैं और दोनों पीड़ित परिवारों को सुरक्षा मुहैया करवाते हुए गांव में एहतियातन फोर्स तैनात कर दी गई है। गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। क्षेत्र के लोग भी इस हरकत की निंदा कर रहे हैं।

तीन दिन पहले गांव के किसी स्थान पर कुछ लोगों ने गांव के ही अनुसूचित जाति के परिवार के प्रेमी युगल को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इसे लेकर मंगलवार को बिरादरी के लोग जुटकर पंचायत करने लगे। पंचायत में दोनों के मुंह पर कालिख पोतकर गांव में घुमाने का अमानवीय फरमान सुनाया गया, जिस पर तत्काल अमल भी कर दिया गया। बताया जा रहा है कि दोनों के परिवार के लोग असहाय होकर सबकुछ देखते रहे। बाद में पुलिस को लड़की की मां ने तहरीर दी। बाद में लड़की की मां की तहरीर पर गांव के 13 नामजद समेत कई अज्ञात के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।