उत्तराखंड : 149 नए संक्रमितो के मुकाबले 152 मरीज हुए रिकवर, 95.36 फीसदी पहुंची रिकवरी रेट

उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर का कहर कम होता दिखाई दे रहा हैं जहां बुधवार को 149 नए संक्रमितो के मुकाबले 152 मरीज रिकवर हुए है। वहीं पांच मरीजों की मौत हुई है। हैं। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2877 पहुंच गई है। प्रदेश में रिकवरी रेट 95.36 फीसदी पर पहुंच गई हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या तीन लाख 39 हजार 127 हो गई है। इनमें से तीन लाख 23 हजार 377 लोग ठीक हो चुके प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक चुल 7068 लोगों की जान जा चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को 26594 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, अल्मोड़ा में 21, बागेश्वर पांच, चमोली में छह, चंपावत में 13, देहरादून में 43, हरिद्वार में 12, नैनीताल में 14, पौड़ी में दो, पिथौरागढ़ में 12, रुद्रप्रयाग में दो, टिहरी में एक, ऊधमसिंह नगर में 10 और उत्तरकाशी में आठ मामले सामने आए हैं।

ब्लैक फंगस के सात नए मरीज, एक मौत

प्रदेश में ब्लैक फंगस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बुधवार को सात नए मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है। जबकि एक मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। अब कुल मरीजों की संख्या 472 हो गई है। जबकि 83 मरीजों की मौतें हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून जिले में एम्स ऋषिकेश में ब्लैक फंगस के सात नए मरीज भर्ती किए गए हैं। जबकि हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रांट में एक मरीज की मौत हुई है। वहीं, एम्स ऋषिकेश में तीन मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। प्रदेश में अब तक ब्लैक फंगस के कुल मामले 472 हो गए हैं। अब तक 68 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

देश में सिर्फ 5 राज्य हैं, जहां इलाज करा रहे मरीजों का आंकड़ा 50 हजार से ज्यादा

देश में बुधवार को 54,286 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस दौरान 69,130 लोगों ने वायरस को मात दी और 1323 लोगों की संक्रमण की वजह से जान भी गई। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 16,183 की कमी हुई। देश में एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। अब सिर्फ 5 राज्य ऐसे हैं, जहां इलाज करा रहे मरीजों का आंकड़ा 50 हजार से ज्यादा है। इनमें महाराष्ट्र (1.21 लाख), कर्नाटक (1.16 लाख), केरल (99,389), तमिलनाडु (52,884) और आंध्र प्रदेश (51,204) शामिल हैं।