नागौर : आसमान छू रहे कोरोना के आंकड़े, बीते दिन 148 नए संक्रमितो के साथ 2 की हुई मौत

प्रदेश के हर हिस्से में कोरोना की गति बढ़ रही हैं जो कि थमने का नाम ही नहीं ले रही। कोरोना की यह दूसरी लहर अपने तूफानी अंदाज में आंकड़ों को बढ़ा रही हैं। बीते दिन सोमवार को नागौर में जिले में 148 नए मरीज मिले। चिंता की बात यह है कि कोरोना के चलते जिले में 2 मौत भी हुई है। जबकि 31 सैंपलों की रिपोर्ट भी पेंडिंग है। जिले में वर्तमान में 25 माइक्रो कंटेनमेंट जोन हैं।

पिछले साल पूरे अप्रैल महीने में 4 मौतें हुई थीं और 117 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी, लेकिन इस साल 2021 में अप्रैल महीने के अभी 19 दिन ही गुजरे हैं और मौतों का आंकड़ा 10 तक पहुंच गया है। जबकि संक्रमितों की संख्या रिकॉर्ड 704 तक पहुंच गई है। जिले में अब तक हुए कुल संक्रमितों का आंकड़ा भी 11593 तक पहुंच चुका है। अब तक कोरोना के चलते 109 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, तो वहीं 10780 लोगों को ठीक होने पर डिस्चार्ज भी किया जा चुका है।

जिले की स्थिति

जिले में एक्टिव संक्रमितों की संख्या भी रिकॉर्ड 704 तक पहुंच गई है। इनमें से 83 मरीज नागौर जिला चिकित्सालय में भर्ती हैं। इसके अलावा नागौर क्षेत्र में 58 पॉजिटिव, डेगाना क्षेत्र में 76 पॉजिटिव, मूंडवा क्षेत्र में 69 पॉजिटिव, डीडवाना क्षेत्र में 112 पॉजिटिव, जायल क्षेत्र में 36 पॉजिटिव, कुचामन क्षेत्र में 57 पॉजिटिव, लाडनू क्षेत्र में 62 पॉजिटिव, मकराना क्षेत्र में 58 पॉजिटिव, मेड़ता क्षेत्र में 42 पॉजिटिव, परबतसर क्षेत्र में 29 पॉजिटिव व रियां क्षेत्र में 10 पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेट किया हुआ है। इसके अलावा 3 मरीजों को कोविड केयर सेंटर डीडवाना, 2 मरीजों को कोविड केयर सेंटर कुचामन व 7 मरीजों को कोविड केयर सेंटर मकराना में रखा गया है।