राजस्थान में कोरोना ने मचाया कोहराम, 62 की हुई मौत, मिले 14,622 नये संक्रमित

कोरोना का कोहराम राजस्थान में थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं और आए दिन यह नए रिकॉर्ड बना रहा हैं। बीते 24 घंटे के अंदर 14,622 नये संक्रमित आने से प्रशासन की चिंता और बढ़ गई हैं एवं प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ चुका हैं। राजस्थान में इन आंकड़ों को देखते हुए कुछ रियायतों के साथ कर्फ्यू जारी हैं, लेकिन इसमें अब फिर से सख्ती देखने को मिल रही हैं। इस बीमारी से आज 62 लोगों की मौत हो गई। राज्य में सरकार के लिए सबसे बड़ी समस्या बढ़ता एक्टिव केसों का ग्राफ है। आज एक्टिव केसों की संख्या 96,366 पर पहुंच गई। यह एक सप्ताह में 95 फीसदी यानी लगभग दो गुने हो गई। एक सप्ताह के अंदर 47 हजार 90 एक्टिव केस बढ़े है। वहीं इसकी तुलना में रिकवरी बहुत कम है, केवल 18078 मरीज ही एक सप्ताह में ठीक हुए है।

राजस्थान में कोरोना के बढ़ते केसों और मरीजों को देखते हुए सरकार ने अब निजी अस्पतालाें को 50 फीसदी तक बैड्स कोविड मरीजों के लिए रिजर्व रखने के आदेश जारी किए है। इस आदेश के तहत जिन अस्पतालों में 60-100 बैड्स की क्षमता है उनमें 40 फीसदी और जिनमें 100 से ज्यादा बैड्स की कैपेसिटी है, उनमें 50 फीसदी बैड्स कोविड मरीजों के लिए रिजर्व रखे जाएंगे। वहीं चिकित्सा मंत्री ने केन्द्र सरकार को पत्र लिखकर तत्काल ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने और ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाने की मांग की है।

जयपुर में आज कोरोना के रिकॉर्ड 3101 नये मरीज मिले है, जबकि 5 लोगों की जान चली गई। वहीं जोधपुर में 1523 केसों के साथ आज जोधपुर में फिर मौत का नया रिकॉर्ड बना है, यहां 18 लोगों ने दम तोड़ दिया। कोटा में आज 1121 और उदयपुर में 1101 मरीज मिले है। इनके अलावा सिरोही, बीकानेर, भीलवाड़ा और अलवर ऐसे जिले है, जहां मरीजों की संख्या 500 से ज्यादा मिली है।