जम्मू-कश्मीर : गिरने लगे संक्रमण के आंकड़े, 1440 नए मामले और 23 मरीजों की मौत

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर ने अपना तांडव दिखाया हैं जो कि अब कम होता नजर आ रहा हैं। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 1440 नए मामले आने के साथ कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा तीन लाख के पार पहुंच गया है। इसके साथ ही संक्रमितों से दोगुने 3099 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। बीते 24 घंटों में 23 मरीजों की जान चली गई। जम्मू संभाग में आठ व कश्मीर में 15 मरीजों की मौत हुई है। जीएमसी जम्मू में एक, सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल जम्मू में एक, जीएमसी राजोरी में दो, सीएच उधमपुर में एक, एककेजी अस्पताल कठुआ में एक, अमनदीप अस्पताल अमृतसर में एक व एक मरीज की मौत घर पर ही हुई है।

वहीं संभाग स्तर पर नए मामलों में जम्मू संभाग के जम्मू जिले में 70, उधमपुर में 13, राजोरी में 46, डोडा में 47, कठुआ में 21, सांबा में 16, किश्तवाड़ में दस, पुंछ में 70, रामबन में 27 और रियासी में 18 नए मामले आए हैं। श्रीनगर जिले में 264, बारामुला में 136, बडगाम में 145, पुलवामा में 123, कुपवाड़ा में 103, अनंतनाग में 86, बांदीपोरा में 40, गांदरबल में 45, कुलगाम में 140 व शोपियां में 20 नए मामले आए। ऐसे में प्रदेश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 26741 रह गई है। जम्मू संभाग में 9620 व कश्मीर में 17121 एक्टिव मामले हैं। मरीजों की मौतों का आंकड़ा बढ़कर 4070 हो गया है।

देश में नए संक्रमितों का आंकड़ा 2 महीनों में सबसे कम, मिले 1.01 लाख नए मरीज

देश में रविवार को कोरोना के 1 लाख 1 हजार 159 मामले सामने आए। यह आंकड़ा पिछले 62 दिनों में सबसे कम है। इससे पहले 5 अप्रैल को 96,563 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। पिछले 24 घंटे में संक्रमण की वजह से 2,444 लोगों की मौत हुई है। देश में करीब 45 दिन बाद रोजाना मौतों का आंकड़ा 2500 से नीचे आया है। इससे पहले 22 अप्रैल को 2257 लोगों की मौत हुई थी। राहत की बात यह भी रही कि बीते दिन 1 लाख 73 हजार 831 लोगों ने कोरोना को मात दी। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 75,151 की कमी रिकॉर्ड की गई।