अलवर : 3 मार्च से शुरू हाेगी शराब के दुकानों की ई-नीलामी, 293 दुकानों के लिए 1424 रजिस्ट्रेशन

प्रदेश में शराब की दुकानों की इस बार ई-नीलामी होनी हैं और इनके लिए सरकार द्वारा रजिस्ट्रेशन मांगे गए हैं। अलवर जिले में देशी व अंग्रेजी शराब की 293 दुकानों की ई-नीलामी प्रक्रिया 3 मार्च से 5 चरणों में शुरू होनी हैं जिसमें 12 फरवरी से रजिस्ट्रेशन जारी हैं। 293 दुकानों के लिए अबतक 1424 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इससे 94 लाख 40 हजार रुपए आवेदन शुल्क तथा 2 करोड़ 18 लाख रुपए अमानत राशि के रूप में मिले। आवेदक बाेली दिनांक से एक दिन पहले रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

जिला आबकारी अधिकारी बनवारी लाल सिनसिनवार ने बताया कि प्रथम चरण में 3 मार्च को 69 दुकान, द्वितीय चरण में 4 मार्च को 57 दुकानों, तृतीय चरण में 5 मार्च को 54 दुकानों, चतुर्थ चरण में 9 मार्च को 56 दुकानों एवं पंचम चरण में 10 मार्च को 57 दुकानों की नीलामी प्रक्रिया होगी। नीलामी प्रक्रिया के तहत अब तक 293 दुकानों के लिए 1424 आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

इसमें 111 दुकानों के लिए 182 आवेदकों ने आवेदन शुल्क जमा करवा दिया है। इससे 94 लाख 40 हजार रुपए आवेदन शुल्क तथा 2 करोड़ 18 लाख रुपए अमानत राशि के रूप में मिले हैं। उन्होंने बताया कि मदिरा दुकानों का आवंटन न्यूनतम रिजर्व प्राइस पर नीलामी प्रक्रिया से अधिकतम बोली प्राप्त होने पर प्राप्त वार्षिक गारंटी राशि द्वारा किया जाएगा। नीलामी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। आवेदक एमएसटीसी में निर्धारित आवेदन शुल्क जमा कर पंजीकरण कराकर नीलामी प्रकिया में हिस्सा ले सकेंगे।

उन्होंने बताया कि विभाग ने अग्रिम वार्षिक गारंटी राशि प्रावधान 8 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया है। धरोहर राशि 4 प्रतिशत के बजाय 2 प्रतिशत की गई है। इसी प्रकार आवेदक को कुल वार्षिक राशि के 12 प्रतिशत के स्थान पर 7 प्रतिशत ही वित्तीय वर्ष के प्रारम्भ में जमा कराने होंगे। कंपोजिट राशि एकमुश्त जमा कराने के स्थान पर दो किश्तों में 50 प्रतिशत 31 मार्च 2021 तक तथा शेष 50 प्रतिशत 30 जून 2021 तक जमा कराई जा सकेगी।