उत्तराखंड में फिर हुई एक कोरोना मरीज की मौत, शनिवार को मिले 14 नए संक्रमित

उत्तराखंड में फिर कोरोना से एक मौत दर्ज की गई हैं। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 14 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि 30 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। सक्रिय मामलों की संख्या 393 हो पहुंच गई है। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 343084 हो गई है। इनमें से 329251 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7388 लोगों की जान जा चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को आठ जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी और ऊधमसिंह नगर में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। वहीं, देहरादून में 8, हरिद्वार और उत्तरकाशी में एक-एक व नैनीताल और पौड़ी में दो-दो संक्रमित मरीज आए हैं।

लगातार चौथा दिन जब देश में आए 40 हजार के पार नए मामले

देश में कोरोना का कहर अभी तक समाप्त नहीं हुआ हैं और बीते दिनों के आंकड़ों से यह चिंता बढ़ाने लगा हैं। कोरोना संक्रमण का आंकड़ा पिछले चार दिन से लगातार 40 हजार के पार है। बात करें बीते 24 घंटो की तो शनिवार को प्रदेश में 42 हजार नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि 308 लोगों की मौत हुई। इन आंकड़ों में से सिर्फ केरल से ही 29,682 नए मरीज मिले हैं, जबकि इस दौरान 142 लोगों ने दम तोड़ा है। वहीँ, बीते 24 घंटे में 38,091 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। वहीं, रिकवरी रेट 97.42% हो गया है।