हिमाचल : 150 लोगों के साथ हुई 14 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, कंपनी बना करवाया गया इन्वेस्ट

हिमाचल के उपमंडल सुंदरनगर में धोखाधड़ी का मामला सामने आया हैं जहां कंपनी बना 150 लोगों के साथ 14 करोड़ रुपये का इन्वेस्ट करा धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया हैं। धोखाधड़ी का शिकार हुए सुंदरनगर निवासी एक युवक की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अमन कुमार ने पुलिस से मांग उठाई है कि धोखाधड़ी करने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई कर उनकी राशि वापस दिलाई जाए। डीएसपी गुरबचन सिंह ने बताया पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार सुंदरनगर थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी में अमन कुमार ने कहा है कि कुछ माह पहले पंजाब की कंपनी हर घर मॉल डॉट कॉम और गैजबोजोन कंपनी के मालिक दीपक जिंदल और दीपक सिंगला सुंदरनगर आए थे। उसने कंपनी के कार्यों का प्रलोभन देकर लोगों से पैसा इन्वेस्ट करने को लेकर अनेक सपने दिखाए। इसके बाद स्थानीय लोगों जिनकी संख्या 150 के करीब है, ने 13 से 14 करोड़ रुपये की राशि कंपनी में इन्वेस्ट कर दी। उसके बाद न तो कंपनी ने उन्हें कोई सामान दिया और न ही उनकी राशि वापस की। बार-बार संपर्क करने पर भी कंपनी की ओर से कोई भी जवाब नहीं दिया जा रहा है। इससे प्रतीत होता है कि कंपनी ने उनके साथ धोखाधड़ी की है।