कोरोना से लड़ाई में यूपी को मिली बड़ी कामयाबी, 14 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगाया टीका

कोरोना से लड़ाई में उत्तर प्रदेश को एक बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल यूपी 14 करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण कर सबसे अधिक टीकाकरण करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। यूपी में पहली डोज 10 करोड़ 18 लाख और दूसरी डोज 3.82 करोड़ दूसरी डोज दी जा चुकी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, 'उत्तर प्रदेश में अब तक 14 करोड़ से अधिक कोविड टीके की डोज का सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है। जीवन और जीविका को सुरक्षित करती यह उपलब्धि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन व प्रतिबद्ध स्वास्थ्य कर्मियों के अथक परिश्रम का प्रतिफल है।'

वहीं सीएम योगी ने गांवों में टीकाकरण को और तेज करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग गांवों में शिफ्ट वाइस वैक्सीनेशन के कार्यों को तेज करे। ताकि जल्द से जल्द प्रदेश के लोगों को वैक्सीन दी जा सके। स्कूल और कॉलेज में भी वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित कर अभियान को तेज किया जाए।