राजधानी जयपुर में कोरोना ने मचाया हडकंप, सामने आए संक्रमण के 1325 मामले, 8 हजार के पार एक्टिव केस

कोरोना की स्थिति लगातार भयावह होती जा रही हैं और संक्रमण के आंकड़े रिकॉर्ड तेजी दिखा रहे हैं। आज जयपुर में कोरोना विस्फोट हुआ जिससे हडकंप मच गया। अकेले जयपुर में संक्रमण के 1325 मामले सामने आए है। कोरोना की भयावह स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि RUHS में पिछले 24 घंटे के अंदर 50 से ज्यादा मरीज भर्ती हो गए है। 13 अप्रैल की दोपहर तक यहां 550 मरीज भर्ती थे, जो आज दोपहर तक बढ़कर 608 पर पहुंच गए। इसमें लगभग 100 मरीज ऐसे है, जो ICU में हैं।

जयपुर में पिछले 14 दिन के अंदर 8552 केस अब तक सामने आ चुके है। पिछले 8 दिन का रिकॉर्ड देखे तो जयपुर में कोरोना के केस दो गुना हो गए। 7 अप्रैल को जयपुर में 551 केस आए थे, जो अब बढ़कर 1325 पर पहुंच गए। एक्टिव केस की संख्या में भी जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। जयपुर में मौजूदा समय में 8 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हो चुके है। आज जयपुर के मालवीय नगर आज कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बनकर उभरा है। इस एरिया में 70 नए पॉजिटिव केस मिले है। इसके अलावा वैशाली नगर में 64, विद्याधर नगर, सोडाला 61, प्रताप नगर 54, झोटवाड़ा 62 और जगतपुरा 49 ऐसे एरिया है, जो नए हॉटस्पॉट के रूप में उभरे हैं।