भरतपुर : बढ़ रहा बेड और ऑक्सीजन का संकट, सामने आए 132 नए मामले, दो की मौत

कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ ही बेड और ऑक्सीजन का संकट भी बढ़ता जा रहा हैं। हर दिन कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा हैं जो कि डराने वाला हैं। गुरुवार को जिले में 132 नए रोगी और मिले, जबकि दो लोगों की मौत भी हुई है। अस्पताल में अभी 67 लोग भर्ती हैं। जबकि 75 बेड खाली हैं। सीएमएचओ डा. कप्तान सिंह ने बताया कि अब तक 2 लाख 55 हजार 75 सैंपलों की जांच हो चुकी है। जिनमें 10437 संक्रमित हैं। इनमें से 9456 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि 126 की मौत हो चुकी है। इस समय 855 केस एक्टिव हैं।

दूसरी लहर में कोरोना ने पिछले पीक को भी पीछे छोड़ दिया है। नवंबर के पूरे महीने में 1919 और 22 दिन में 1214 लोग ही संक्रमित हुए थे। जबकि अप्रैल, 2021 के 22 दिन में 1258 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं। चूंकि अभी शादियां शुरू हुई हैं, इसलिए मई-जून में संक्रमित रोगियों की संख्या और तेजी से बढ़ने की आशंका है।

राजस्थान में कोरोना : 59 मौतों के साथ 14,468 नए मामले, 1 लाख के पार हुए एक्टिव केस

कोरोना के हालात नियंत्रण से बाहर होते दिखाई दे रहे हैं जहां हर दिन रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। बात करें बीते दिन गुरुवार के आंकड़ों की तो 59 मौतों के साथ 14,468 नए मामले सामने आए हैं और एक्टिव केस का आंकड़ा 1 लाख को पार कर चुका हैं। इन बढ़ते आंकड़ों की वजह से अस्पतालों में व्यवस्थाएं चरमरा रही हैं, लोगों को बेड नहीं मिल पा रहे हैं। वहीं ऑक्सीजन और जीवनरक्षक दवाओं की भी किल्लत ने सरकार और प्रशासन की चिंता और बढ़ा दी है। गुरुवार को राज्य में कुल 58,635 सैंपल की जांच की गई, जिसमें हर चौथा सैंपल पॉजिटिव आया। राज्य में बुधवार की तुलना में गुरुवार को संक्रमण की दर 18 फीसदी से बढ़कर 24.67 पर पहुंच गई। वहीं पूरे राज्य में एक्टिव केसों की संख्या एक लाख 7,157 पर पहुंच गई। जिलेवार कोरोना की बात करें तो गुरुवार को सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस जयपुर में 2317 मिले हैं, जबकि 11 लोगों ने दम तोड़ दिया। इसके बाद जोधपुर में 1921, उदयपुर में 1215 और कोटा में 1126 नए केस मिले हैं। पूरे राज्य (33 जिलों) में से झुंझुनूं और प्रतापगढ़ ऐसे जिले हैं, जहां गुरुवार को कोरोना के 100 से कम केस मिले हैं।