जोधपुर : 1 लाख के पार हुआ संक्रमितों का आंकड़ा, 1303 नए संक्रमितो के साथ गई 18 की जान

जोधपुर में कारोना के आंकड़ों में कमी आई हैं जिसमें कल 1303 नए संक्रमित मिले और 18 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही जोधपुर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या एक लाख के आंकड़े को पार कर गई। वहीं आज 1453 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया। जोधपुर में अब 25002 एक्टिव केस है। कोरोना की दूसरी लहर कितनी जानलेवा है, इसका अंदाजा इस बात से लगा लेना चाहिए कि मई के 11 ही दिनों में सरकारी अस्पतालों में भर्ती 355 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। हकीकत में तो यह आंकड़ा बहुत अधिक है, क्योंकि कई लोग निजी अस्पतालों में दम तोड़ रहे हैं, वहीं होम आइसोलेशन में भी गई लोगों की मौत हो रही है। इन मौतों का कोई आंकड़ा सरकार के पास नहीं है। मई के अभी 21 दिन और बाकी हैं।

जोधपुर में अब तक 1 लाख 1,041 संक्रमित मिल चुके है। इसमें से 75,169 मरीज ठीक हो चुके है। आज 6,219 संक्रमितों की जांच की गई। इसमें से 1303 नए संक्रमित निकले। आज संक्रमण की दर 20.95 फीसदी रही। जोधपुर में कल अब तक की सबसे अधिक 49.64 फीसदी संक्रमण दर दर्ज की गई थी। कोरोना संक्रमितों की मौतों का क्रम थमने या धीमा पड़ने का नाम नहीं ले रहा है। आज भी 18 लोग अपनी जान गंवा बैठे। मई के 11 दिन में 355 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इस अवधि में 22,873 संक्रमित मिल चुके है। इनमें से 18,398 मरीज ठीक हो चुके है।

राजस्थान में कोरोना : दोगुने सैंपल जांचने के बावजूद वही रहा संक्रमितों का आंकड़ा, 169 की मौत

राजस्थान में कोरोना से हालात लगातार बेकाबू हो रहे हैं जहां आंकड़ों में अजीबो-गरीब उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. राज्य में बीते 24 घंटे के अंदर 16080 नए संक्रमित मिले, जबकि रिकॉर्ड 169 लोगों की मौत हो गई। राज्य में सोमवार को संक्रमण की दर 40 फीसदी से ऊपर थी। तब पूरे राज्य में कुल 41,169 सैंपल की जांच की, जिसमें 16,487 पॉजिटिव निकले। वहीँ 13,198 लोग रिकवर हुए हैं। मंगलवार को राज्य में कुल 83,851 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 16,080 पॉजिटिव निकले और पॉजिटिविटी दर 19.17 फीसदी दर्ज हुई। सोमवार की तुलना में मंगलवार को राज्य में संक्रमण दर में 20 फीसदी से ज्यादा की गिरावट हुई। ऐसे में सवाल ये उठता है कि 40-45 हजार की संख्या में जांच होने पर भी इतने ही पॉजिटिव आ रहे है, जितने 80-90 हजार की संख्या में सैंपल जांचने के बाद। इसी तरह रिकवरी रेट में भी अचानक बढ़ने के बाद गिरावट देखने पर अचम्भा-सा लगता है।

Corona India : लगातार दूसरे दिन नए संक्रमितों से अधिक रहा रिकवरी का आंकड़ा

देश में मंगलवार को भी ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नए संक्रमितों की तुलना में अधिक रही। पिछले 24 घंटे में 3 लाख 55 हजार 282 लोग ठीक हुए हैं। वहीं, देशभर में 3 लाख 48 हजार 417 नए मामले सामने आए हैं। सोमवार को भी 3.55 लाख संक्रमित ठीक हुए थे और 3.29 लाख मरीज मिले थे। 62 दिन बाद ऐसा हुआ जब नए मरीजों से ज्यादा मरीजों ने महामारी को मात दी। इससे पहले 9 मार्च को 17,873 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई थी और 20,643 लोग ठीक हुए थे। इस बीच चिंता की बात है संक्रमण से होने वाली मौतें। पिछले 24 घंटे में 4198 मरीजों की मौत हुई है। इससे पहले सोमवार को 3,876 लोगों की मौत हुई थी।