जयपुर : 27 साल के आदमी से कराई जा रही थी 13 वर्षीय नाबालिग की शादी, किया गया रेस्क्यू

बाल विवाह गैरकानूनी हैं लेकिन आज भी कई गांव-देहात में इसे धड़ल्ले से किया जा रहा हैं। इसका एक मामला सामने आया महेश नगर इलाके से जहां 27 साल के आदमी से 13 वर्षीय नाबालिग की शादी कराई जा रही थी। पुलिस और चाइल्ड लाइन की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन फर्जी दस्तावेज देख लौट आए। बाद में चाइल्ड लाइन ने जांच की तो खुलासा हुआ कि आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र फर्जी था। बच्ची को करणी विहार से रेस्क्यू किया गया है। दूल्हा और परिजन मौके पर नहीं मिले।

महेश नगर में नाबालिग बच्ची की जबरदस्ती शादी करवाने की 1098 पर शिकायत मिली थी। इसके बाद महेश नगर थाना पुलिस और चाइल्ड लाइन की टीम मौके पर पहुंची। थानाधिकारी घनश्याम सिंह ने बताया कि परिजनों ने बच्ची का आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र दिखाया, जिसमें जन्म तिथि 2001 लिखी थी। इसके हिसाब से बच्ची 20 साल की लगी। अब चाइल्ड लाइन को दस्तावेज मिले हैं, जिनमें बच्ची की जन्म तिथि 2007 लिखी हुई सामने आई है। चाइल्ड लाइन के कॉर्डिनेटर दिनेश शर्मा ने बताया कि जिस लड़के से नाबालिग की शादी हुई वह 27 साल का है।