हनुमानगढ़ : पेंट की बिल्टी की आड़ में डोडा पोस्त और अफीम की तस्करी, पकड़ा गया ट्रक ड्राइवर

जिले की पल्लू थाना पुलिस के हाथ नशे के ल्हिलाफ बड़ी कामयाबी मिली जिसमें नाकाबंदी के दौरान नशे की सप्लाई करते एक तस्कर पकड़ा गया जो पेंट की बिल्टी की आड़ में डोडा पोस्त और अफीम की तस्करी करता था। ट्रक से 13 क्विटल डोडा-पोस्त और 4 किलो से ज्यादा अफीम बरामद की गई। आरोपी कट्‌टों और थैलियों में नशे की खेप लेकर जा रहा था। पल्लू थाना प्रभारी अमर सिंह ने बताया कि आरोपी भीलवाड़ा से नशे की खेप लाया था और पंजाब सप्लाई करने वाला था। सूत्रों को अनुसार जिस व्यक्ति ने भीलवाड़ा में मादक पदार्थ लदवाए थे वहीं बठिंडा में आकर डिलीवरी लेने वाला था। ऐसे में अंदेशा है कि सप्लायर किसी अन्य वाहन से भीलवाड़ा के लिए रवाना हुआ। अब पुलिस उसकी धरपकड़ का प्रयास कर रही है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को इसकी सूचना मिली थी जिसके चाल्यते नाकाबंदी की। इस दौरान जयपुर से आ रहे ट्रक को रूकवाया गया। पुलिस को देखकर तस्कर भागने लगा लेकिन पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया। ट्रक की तलाशी में 65 कट्‌टों में 13 क्विटल डोडा पोस्त छिलका मिला। तिरपाल के नीचे कपड़े के थैले में रखी चार सफेद प्लास्टिक थैलियों से 4 किलो 400 ग्राम अफीम बरामद की गई। इस पर तस्कर मुखत्यारसिंह उर्फ मुखा (62) पुत्र बलबीर सिंह उप्पल निवासी पंजाब को गिरफ्तार किया गया।

मादक पदार्थों की तस्करी में लगे ट्रक में थर्मोप्लास्ट और अन्य वैरायटी के पेंट भी लदे हुए थे। ट्रक ड्राइवर के पास इनकी बिल्टी थी और इसे दिखाकर वह पूरा प्रदेश क्रॉस कर गया। ड्राइवर को खुद पर इतना भरोसा था कि मादक पदार्थों के कट्‌टे छिपाने की कोशिश भी नहीं की। पेंट के डिब्बों के ऊपर डालकर तिरपाल से ढक दिया और भीलवाड़ा से निकल गया। मामले की जांच नोहर थाना प्रभारी रविंद्र नरूका को सौंपी गई है।