उत्तरप्रदेश : मेडिकल कॉलेज के 12 छात्रों ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु, यूनिवर्सिटी को मान्यता नहीं मिलना बना कारण

उत्तरप्रदेश के सहारनपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां मेडिकल कॉलेज के 12 छात्रों ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की इन सभी छात्रों ने यह कदम बसपा सरकार में एमएलसी व खनन कारोबारी रहे मोहम्मद इकबाल की ग्लोकल यूनिवर्सिटी को मान्यता नहीं मिलने के कारण उठाया हैं क्योंकि इसकी वजह से छात्रों का भविष्य अंधकार में लटक गया है। छात्रों ने कहा कि यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान में 30 से 35 लाख रुपए प्रत्येक छात्र के खर्च हुए हैं और अब वे ऐसी स्थिति में नहीं हैं कि आगे कुछ कर पाएं। इसके चलते छात्र राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग कर रहे हैं।

बता दें कि मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है। ग्लोकल मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने बताया कि साल 2016 में एडमिशन लिया था। 2 साल की एमबीबीएस की पढ़ाई के बाद पता चला कि उनका नाम 3 महीने पहले ही यूनिवर्सिटी से हटा दिया गया है। कॉलेज प्रबंधन ने इस बारे में किसी तरह की कोई भी सूचना नहीं दी और लगातार उनसे फीस लेते रहे। इसके बाद छात्र न्यायालय में गए, लेकिन वहां भी इंसाफ नहीं मिला। परेशान होकर वे राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग कर रहे हैं।