बाड़मेर : पलटी स्कूली बच्चों से भरी बोलेरो, दर्जन भर बच्चे घायल, 4 की हालत गंभीर

शनिवार को बाड़मेर के सेड़वा थाने के सारला क्षेत्र में स्कूली बच्चों से भरी बोलेरो पलटने से कोलाहल मच गया। इस हादसे में दर्जन भर बच्चे घायल हुए। बच्चों को प्राथमिक उपचार के लिए सेड़वा लाया गया जिनमें से चार गंभीर बच्चों को बाड़मेर राजकीय हॉस्पिटल में रेफर किया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद सेड़वा SDM सुनील चौहान घटना स्थल पहुंचे। घायलों को सेड़वा स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया।

बच्चे छुट्टी के बाद आसपास के गांवों में पैदल अपने घर जा रहे थे। इस दौरान वहां से जा रही बोलेरो कैंपर में बैठ गए। कुछ दूर चलने के बाद ही बोलेरो कैंपर पलट गया। जिससे उसमें सवार दर्जन भर स्कूली बच्चे घायल हो गए। ड्राइवर मौके से भाग गया। ग्रामीणों ने घायल बच्चों को सेड़वा स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। बोलेरो कैंपर में सवार नोजी (16) पुत्री लाखाराम, जननी (16) पुत्री बांकाराम, जसोदा (17) पुत्र बीजाराम, केशी (15) पुत्री मंगला गंभीर रूप से घायल हुई। जिनका इलाज बाड़मेर राजकीय अस्पताल में किया जा रहा है।