उत्तराखंड : बीते दिन नहीं हुई किसी कोरोना मरीज की मौत, लेकिन फिर सामने आया ब्लैक फंगस का मामला

उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने लगा हैं और नए संक्रमितो के मुकाबले रिकवर होने वाले मरीजों का आंकड़ा ज्यादा हैं जिससे सक्रिय मामलों का आंकड़ा भी घट रहा हैं। बीते दिन रविवार को प्रदेश में 12 नए कोरोना संक्रमितो के मुकाबले 20 मरीज रिकवर हुए। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 312 पहुंच गई है। सुखद खबर यह हैं कि बीते दिन किसी मरीज की मौत नहीं हुई। प्रदेश की रिकवरी दर 95.99 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.07 प्रतिशत दर्ज की गई है।

प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 343223 हो गई है। इनमें से 329458 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7389 लोगों की जान जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, रविवार को 17346 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। छह जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, हरिद्वार, पिथौरागढ़ और टिहरी में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। वहीं, चंपावत, देहरादून, रुद्रप्रयाग और ऊधमसिंह नगर में एक-एक, नैनीताल और उत्तरकाशी में दो-दो व पौड़ी में चार संक्रमित मरीज मिले हैं।

ब्लैक फंगस का एक और मामला मिला

प्रदेश में रविवार को ब्लैक फंगस का एक और मामला सामने आया है। एम्स ऋषिकेश में भर्ती एक मरीज में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है। अब तक कुल मरीजों की संख्या 580 हो चुकी है। जबकि 131 मरीजों की मौत ब्लैक फंगस से हुई है।

भारत में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 74 करोड़ के पार

भारत में कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू हुए 8 महीने पूरे होने वाले हैं। यहां इस साल 16 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू किया गया था। भारत हर दिन कोरोना वैक्सीनेशन में एक नई उपलब्धि हासिल कर रहा है। देश भर में रविवार तक कुल 74 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। इसके साथ ही गोवा, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, सिक्किम, लक्षद्वीप, दादरा-नगर हवेली और दमन-दीव में 100% 18+ आबादी को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है।