हिमाचल : नए कोरोना संक्रमितो और रिकवर होने वाले मरीजों का आंकड़ा रहा समान, दो की मौत

कोरोना की दूसरी लहर का कहर अब थमने लगा हैं और आंकड़ों में स्थिरता देखने को मिल रही हैं। आज गरुवार को प्रदेश में नए कोरोना संक्रमितो और रिकवर होने वाले मरीजों का आंकड़ा एक ही रहा। आज 119 नए कोरोना पॉजिटिव मिले जबकि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 119 मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में सक्रिय मामले 935 रह गए हैं। प्रदेश में गुरुवार को दो और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। मंडी में 62 वर्षीय और कांगड़ा में 65 वर्षीय संक्रमित महिला ने दम तोड़ दिया।

गुरुवार के आंकड़ों की बात करें तो मंडी जिले में 37, चंबा 17, कांगड़ा 15, शिमला 13, हमीरपुर 11, बिलासपुर 11, कुल्लू छह, ऊना छह, सिरमौर दो और सोलन में एक नया मामला आया है। बिलासपुर नर्सिंग स्कूल की छह प्रशिक्षु नर्सों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 204800 पहुंच गया है। इनमें से 200352 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। अब तक 3493 संक्रमितों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 14785 सैंपल लिए गए।

प्रदेश में बीते तीन दिनों से कोरोना से लोगों की मौत न होने के बाद भी मृत्युदर नहीं घट रही है। राज्य में बीते 15 दिन से अब तक मृत्यु दर 1.70 फीसदी है। कोरोना से 3492 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में रिकवरी रेट 98 फीसदी है। सबसे बेहतर रिकवरी रेट लाहौल-स्पीति में है। यहां 99.12 फीसदी रिकवरी रेट है।