उत्तराखंड में 5.64 प्रतिशत दर्ज की गई संक्रमण दर, मिले 1183 नए संक्रमित, 15 मरीजों ने तोड़ा दम

कोरोना के इस दौर में उत्तराखंड की स्थिति संभलती जा रही हैं जहां संक्रमण दर 5.64 प्रतिशत दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में 1183 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 15 मरीजों ने दम तोड़ा है। संक्रमितों की तुलना में चार गुणा अधिक ठीक हुए हैं। आज 4186 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में 20715 सक्रिय मरीज अस्पतालों और होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं।

आंकड़ों की बात करें तो 13 जिलों में 1183 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। देहरादून जिले में 369, रुद्रप्रयाग में 104, अल्मोड़ा में 125, चमोली में 94, ऊधमसिंह नगर में 87, हरिद्वार में 73, नैनीताल में 62, पौड़ी में 77, पिथौरागढ़ में 52, उत्तरकाशी में 48, टिहरी में 43, चंपावत में 44 और बागेश्वर जिले में पांच संक्रमित मिले हैं।

देहरादून, पौड़ी व चमोली जिले में 15 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसमें कैलाश हास्पिटल, श्री महंत इन्दिरेश हास्पिटल, वेलमेड हास्पिटल देहरादून में तीन-तीन, एम्स ऋषिकेश में दो, दून मेडिकल कालेज, हिमालयन हास्पिटल, हंस फाउंडेशन हास्पिटल पौड़ी और चमोली जिले में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा है। कोरोना की तीसरी लहर में मरने वालों की संख्या 178 हो गई है।