UP में आज फिर सामने आए 11 हजार से अधिक कोरोना मामले, 4 दिनों में 75 लोगों ने तोड़ा दम

कोरोना संक्रमण उत्तरप्रदेश में संकट बरपा रहा हैं जहां आज भी 11 हजार से अधिक कोरोना मामले सामने आए हैं। वहीँ मौत के आंकड़े डरावने हैं। आंकड़ों की बात करें तो आज मंगलवार को कोरोना के 11583 नए केस मिले हैं जबकि आज 15 लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं। प्रदेश में बीते 4 दिनों में 75 लोगों ने दम तोड़ा है। जबकि 6 जनवरी से लेकर अब तक 156 मरीजों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा मामले लखनऊ में 1 हजार 854, गौतमबुद्ध नगर में 1046, गाजियाबाद में 845, मेरठ में 375 और कानपुर नगर में 359 मामले सामने आए हैं। वहीं एक्टिव केस की संख्या 86563 हो गई है।

प्रदेश में 24 घंटे में कुल 15 लोगों की मौत हुई है। गाजियाबाद और मुरादाबाद में 2-2 मरीजों ने कोरोना से जान गंवाई है। इसके अलावा लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, वाराणसी, आगरा, सहारनपुर, गोंडा, पीलीभीत, मैनपुरी, औरैया, और कासगंज में 1-1 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ा है। लखनऊ समेत सूबे के तमाम अस्पतालों में बनाए गए कोरोना वार्ड में बेड अभी भी बड़ी संख्या में खाली हैं। बावजूद संक्रमित मरीजों को भर्ती कराने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।