जोधपुर में आज सामने आए खौफनाक आंकड़े, मिले पूरे कोरोना काल के सबसे अधिक 1144 मामले

जोधपुर में आज कोरोना के ऐसे आंकड़े सामने आए जो भयभीत करने वाले हैं। आज शुक्रवार को पूरे कोरोना काल के एक दिन में सर्वाधिक 1144 नए संक्रमित सामने आए जिससे आमजन और प्रशासन के होश उड़ गए। एक साथ बड़ी संख्या में संक्रमित आ रहे हैं। वहीं आज 690 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की तुलना में नए संक्रमितों की संख्या अधिक होने के कारण अस्पतालों के समीकरण गड़बड़ाने लग गए है। शहर के सभी अस्पतालों में पहले से नो बेड की स्थिति बन रही है। कोरोना मरीजों के लिए जीवन रक्षक माने जाने वाले इंजेक्शन रेमडेसिवीर की कमी पहले से चल रही है। मरीजों की संख्या यदि इसी रफ्तार से बढ़ती रही तो आने वाले दिनों में हालात बेहद विकट हो सकते है।

राजस्थान में बेकाबू कोरोना, पिछले 24 घंटे में मिले 7,300 से ज्यादा नए मरीज, 31 की मौत

राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। आज पिछले 24 घंटे में सात हजार से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले। जबकि 31 लोगों की मौत हो गई है। शुक्रवार को प्रदेशभर में सात हजार 359 नए मामले दर्ज किए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में 1201, अजमेर में 342, अलवर में 271, बांसवाड़ा में 25, बारां में 152, बाड़मेर में 26, भरतपुर में 95, भीलवाड़ा में 254, बीकानेर में 186, बूंदी में 48, चित्तौड़गढ में 100, दौसा में 55, चूरू में 10, धौलपुर में 55, डूंगरपुर में 355, गंगानगर में 79, हनुमानगढ़ में 110, जैसलमेर में 28, जालोर में 28, झालावाड़ में 90, झुंझुनू में 45, जोधपुर में 1144, करौली में 42, कोटा में 664, नागौर में 78, पाली में 149, प्रतापगढ़ में 73, राजसमंद में 149, सवाई माधोपुर में 87, सीकर में 142, सिरोही में 204, टोंक में 88, उदयपुर में 792 नए केस मिल हैं। अब प्रदेश में 53 हजार से अधिक एक्टिव मरीज हैं। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 53 हजार 867 हो चुकी है।