श्रीगंगानगर : कोरोना दिखा रहा संक्रमण में तेजी, आज 114 पॉजिटिव के साथ ही हुई एक की मौत

शहर में कोरोना के चलते कर्फ्यू और सख्ती बरती जा रही हैं लेकिन इसका असर कोरोना के आंकड़ों पर नहीं दिखाई दे रहा हैं। बात करें आज के आंकड़ों की तो आज 114 पॉजिटिव के साथ ही एक की कोरोना से मौत भी हो गई। पिछले पांच दिन में 510 नए रोगी सामने आ चुके हैं यानी हर दिन औसतन सौ से ज्यादा रोगी सामने आए है। ऐसे में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने भी कोरोना से संघर्ष के लिए व्यवस्थाओं में और सुधार करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं।

चिकित्सा विभाग ने आमजन से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने तथा मास्क का उपयोग आवश्यक रूप से करने का आह्वान किया है। सत्रह अप्रैल काे 76 रोगी सामने आए। वहीं 18 अप्रैल को 150, उन्नीस अप्रैल को 142, बीस अप्रैल को 28 तथा इक्कीस अप्रैल को 114 नए रोगी मिले। यानी पांच दिन में 510 नए रोगी सामने आए हैं।

राजस्थान में कोरोना ने मचाया कोहराम, 62 की हुई मौत, मिले 14,622 नये संक्रमित

कोरोना का कोहराम राजस्थान में थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं और आए दिन यह नए रिकॉर्ड बना रहा हैं। बीते 24 घंटे के अंदर 14,622 नये संक्रमित आने से प्रशासन की चिंता और बढ़ गई हैं एवं प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ चुका हैं। राजस्थान में इन आंकड़ों को देखते हुए कुछ रियायतों के साथ कर्फ्यू जारी हैं, लेकिन इसमें अब फिर से सख्ती देखने को मिल रही हैं। इस बीमारी से आज 62 लोगों की मौत हो गई। राज्य में सरकार के लिए सबसे बड़ी समस्या बढ़ता एक्टिव केसों का ग्राफ है। आज एक्टिव केसों की संख्या 96,366 पर पहुंच गई। यह एक सप्ताह में 95 फीसदी यानी लगभग दो गुने हो गई। एक सप्ताह के अंदर 47 हजार 90 एक्टिव केस बढ़े है। वहीं इसकी तुलना में रिकवरी बहुत कम है, केवल 18078 मरीज ही एक सप्ताह में ठीक हुए है।