पंजाब : बच्चे को पालतू कुत्ते ने काटा और झाड़फूंक करवाते रहे घरवाले, मौत से पहले हुआ हवा-पानी का डर

पंजाब के लुधियाना के गांव जसपाल बांगड़ में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां एक बच्चे को एक महीने पहले पालतू कुत्ते ने काटा था जिसके बाद उसके घरवाले बाबा के चक्कर काटते रहे जिसमें बच्चे की मौत हो गई। इस मामले में 11 वर्षीय अर्जुन कुमार की मौत हुई थी जिसे घर के बाहर खेलते वक्त उन्हीं के घर के पालूत कुत्ते ने काट लिया था। कुत्ता पागल हो चुका था। मगर बच्चे ने परिवार वालों को बताया कि उसे खेलते समय चोट लगी है। शनिवार को सेहत खराब हुई, जिसके बाद उसकी दिमागी हालत खराब हो गई थी। सूचना के बाद थाना साहनेवाल की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया।

थाना साहनेवाल के एसएचओ सब इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह ने बताया कि कुत्ते को अर्जुन के परिवार वालों ने ही पाल रखा था। वह उसे दूध और खाना खिलाते थे। कुत्ता कुछ दिनों से पागल हो चुका था लेकिन किसी को पता नहीं था। गली में खेलते समय उसे कुत्ते ने काट लिया था लेकिन घर पर उसने बताया कि चोट लगी है।

टेटनेस का टीका लगवाने के बाद पट्टी करवा दी गई। एक हफ्ते बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। वह हवा और पानी से डरने लगा। उन्हें लगा कि इस पर भूत प्रेत का असर हो गया है। बच्चे को झाड़फूंक करने वाले बाबाओं के पास लेकर जाते रहे। शनिवार को भी बच्चे को एक धार्मिक स्थान पर बाबा के पास लेकर गए थे। जहां बाबा ने घंटों झाड़ फूंक किया। वहीं पर बच्चे के मुंह से झाग निकलने लगी। उसे अस्पताल लेकर गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।