कोटा : 1051 नए मरीज आए और हुई 11 मौतें, सरकारी रिपाेर्ट में बताई सिर्फ 5 मृत्यु

एक तरफ तो कोरोना के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं वहीँ प्रशासन कोरोना से हुई मौतों के आंकड़ों को छुपाने में लगा हुआ हैं।बीते दिन शुक्रवार को 1051 नए मरीज आए, जबकि 11 माैत हुई। सरकारी रिपाेर्ट में सिर्फ 5 माैतें बताई गई हैं। शुक्रवार काे भी काेविड मरीजाें का आंकड़ा एक हजार से ज्यादा रहा। करीब 5 दिन के लाॅकडाउन के बावजूद मरीजाें की संख्या में कमी नहीं दिख रही है। हालांकि एक्सपर्ट मानते हैं कि इसका प्रभाव कुछ दिन बाद नजर आएगा। कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की स्थिति व वैक्सीनेशन की समीक्षा की। उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों में उद्योगों का औचक निरीक्षण करें और जहां भी ऑक्सीजन सिलेंडर मिले, उसे जब्त करके ब्लॉक सीएमओ काे साैंप दें।

राजस्थान में कोरोना : हर छठा सैंपल कोरोना संक्रमित, 15,398 नए मामले, 64 की मौत

मरूधरा में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा हैं जहां हर दिन कोरोना के आंकड़े नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। बीते दस दिनों में कोरोना राजस्थान में 3 गुना बढ़ चुका हैं। हर छठा सैंपल कोरोना संक्रमित पाया जा रहा हैं। बीते दिन शुक्रवार के आंकड़ों की बात करें तो राज्य में पिछले 24 घंटे में 15,398 पॉजिटिव मिले हैं, जबकि 64 लोगों की जान गई है। राजस्थान में 86039 सैंपल की जांच की गई, जिसमें हर छठां सैंपल पॉजिटिव निकला है। राजस्थान में कोरोना की संक्रमण दर 17.89% दर्ज हुई। राहत की बात ये है कि रिकवरी मरीजों की संख्या में थोड़ा इजाफा हुआ है। शुक्रवार को पूरे प्रदेश में 5197 लोग ठीक हुए हैं। वहीं एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर एक लाख 17 हजार 294 पर पहुंच गई।

भारत में कोरोना : मिले 3.45 लाख नए मरीज, हुई 2620 की मौत

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच शुक्रवार का दिन राहत भरा रहा. कोरोना मरीजों के ठीक होने की रफ्तार में एक दिन के अंदर 111.20% का इजाफा हुआ है। शुक्रवार को रिकॉर्ड 2 लाख 20 हजार 382 लोग ठीक हुए। इससे पहले गुरुवार को एक दिन में रिकॉर्ड 1 लाख 98 हजार 180 लोग ठीक हुए। बुधवार को 1.92 लाख लोग रिकवर हुए थे। लेकिन इस बीच चिंता की बात ये है कि एक दिन में 2,620 लोगों की संक्रमण से मौत भी हो गई। एक दिन में हुई मौतों का यह नया रिकॉर्ड है। शुक्रवार को देश में रिकॉर्ड 3 लाख 44 हजार 949 नए मरीज मिले। पिछले साल से लेकर अब तक किसी देश में एक दिन में मिले नए मरीजों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है।