बुधवार को राजस्थान में नहीं हुई कोरोना से कोई मौत, एक हजार से नीचे आया एक्टिव केस का आंकड़ा

कोरोना की दूसरी लहर का कहर कम होता जा रहा हैं और हर दिन आने वाले आंकड़ों में लगातार कमी देखी जा रही हैं। बुधवार को प्रदेश में 51 नए मामले सामने आए जबकि 128 मरीज ठीक हुआ हैं जिसके चलते एक्टिव केस का आंकड़ा एक हजार से नीचे आ पहुंचा हैं। खास बात ये है कि राज्य में पहली बार कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या एक हजार से कम हो गई। पहली लहर में भी एक्टिव मरीजों का ग्राफ एक हजार से नहीं गया। पूरे राज्य में एक्टिव केसों की संख्या गिरकर 935 पर आ गई।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जारी मिली रिपोर्ट के मुताबिक कल कोरोना के सबसे ज्यादा 17 केस जयपुर में मिले है। जयपुर को छोड़कर पूरे राज्य के किसी भी जिले में डबल डिजीट में कोराेना के केस नहीं मिले है। 33 में से 20 जिलों में कल कोरोना के एक भी केस नहीं है। राजस्थान में एक्टिव केस का ग्राफ सर्वाधिक 2 लाख 12 हजार 753 पर पहुंचा था, जो इस साल 14 मई को आया था। 14 मई के बाद से एक्टिव केस कम होते चले गए। 55 दिन के अंदर राज्य में कुल 2 लाख 11 हजार 818 मरीज कोरोना से रिकवर होकर ठीक हुए है। आज सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज 227 जयपुर में है, जो राज्य में मौजूद कुल एक्टिव केसों के 24 फीसदी है।

देश में कम एक्टिव केस के मामले में राजस्थान का 9वां नंबर आता है। सबसे कम एक्टिव केस अंडमान निकोबार में 16 है। इसके बाद दूसरे नंबर पर दादर नागर हवेली, तीसरे पर चंडीगढ़, चौथे पर लद्दाख, पांचवे पर लक्ष्यदीप का नंबर आता है। इन सभी केन्द्र शासित प्रदेशों में एक्टिव केस की संख्या 255 से कम है। इसके अलावा मध्य प्रदेश में 447, झारखण्ड में 555 और दिल्ली में 833 ही एक्टिव केस बचे है। दिल्ली के बाद राजस्थान इस सूची में 9वें नंबर पर है। मौजूदा समय में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में 1 लाख 14 हजार 297 है।