उत्तराखंड : 128 नए संक्रमितो के मुकाबले 228 मरीज हुए ठीक, ब्लैक फंगस भी बन रहा आफत

उत्तराखंड में कोरोना थमने लगा हैं और मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 128 नए मामले सामने आए जबकि दो मरीजों की मौत हुई है। शुक्रवार को 25599 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीँ 228 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2627 पहुंच गई है। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या तीन लाख 39 हजार 373 हो गई है। इनमें से तीन लाख 23 हजार 855 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7083 लोगों की जान जा चुकी है।

शुक्रवार के आंकड़ों के अनुसार बागेश्वर जिले में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है। वहीं, अल्मोड़ा में 22, चमोली में तीन, चंपावत में एक, देहरादून में 48, हरिद्वार में 14, नैनीताल में नौ, पौड़ी में दो, पिथौरागढ़ में सात, रुद्रप्रयाग में सात, टिहरी में आठ, ऊधमसिंह नगर में चार और उत्तरकाशी में तीन मामले सामने आए हैं।

प्रदेश में ब्लैक फंगस के पांच नए मामले, दो की मौत

प्रदेश में ब्लैक फंगस के नए मरीज और मौतें लगातार हो रही है। शुक्रवार को पांच नए मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है। जबकि दो मरीजों ने इलाज के दौरान दमतोड़ा है। कुल मामले 483 हो गए हैं। जबकि 90 मरीजों की मौतें हो चुकी है। 70 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

देश में कोरोना : 10 राज्यों में संक्रमण दर अब भी 5% से ज्यादा, 1182 लोगों की हुई मौत

देश में शुक्रवार को कोरोना के 48,618 नए संक्रमितों की पहचान हुई। इस दौरान 64,524 लोगों ने कोरोना को मात दी लेकिन 1182 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे संक्रमितों की संख्या में 17,101 की कमी रिकॉर्ड की गई है। देश में कोरोना के काबू होते हालात के बीच चिंता की बात यह है कि 10 राज्यों में अब भी संक्रमण दर 5% से ज्यादा बनी हुई है। यानी इन राज्यों में अब भी हर 100 टेस्ट पर 5 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। इनमें सिक्किम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, केरल, नगालैंड, गोवा, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं।