श्रीगंगानगर : 2 हजार के पार एक्टिव केस, कोराेना वार्ड के सभी 140 बेड फुल, 110 नए मरीज, 5 की मौत

कोरोना कहर बढ़ता जा रहा हैं और हर दिन आंकड़ों में इजाफा होता जा रहा हैं। बुधवार को जिले में 110 नए रोगी मिले हैं। बुधवार को जिले में एक्टिव रोगियों की संख्या 2 हजार को पार करते हुए 2026 तक पहुंच गई। कोरोना वायरस के संक्रमण से 5 रोगियों की मौत हुई। जिले के कोरोना अस्पताल फुल होने लगे हैं। जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में स्वीकृत सभी 140 बेड फुल हो चुके हैं। बीते एक सप्ताह में जिले में कोरोना 1338 नए रोगी मिले हैं और 34 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इस अवधि में एक्टिव रोगियों की संख्या 853 से बढ़कर 2026 तक पहुंच चुकी है।

यहां बुधवार शाम तक 141 रोगी भर्ती थे। अब बरामदों में लगाए 30 अतिरिक्त बेडों पर रोगियों को शिफ्ट करने की तैयारियां कर ली गई हैं। आशंका जताई जा रही है कि कोरोना की दूसरी लहर के 15 मई तक पीक पर आने से हालात भयावह हो सकते हैं। इनसे निपटने की तैयारियां शुरू करते हुए जिले में 430 बेड क्षमता के 12 कोविड केयर सेंटर चिन्हित कर लिए हैं। जिले में अप्रैल में मिलने वाले कोरोना रोगियों की संख्या 2370 तक पहुंच गई है।

राजस्थान में कोरोना : मिले कोरोना के 16,613 नए रिकॉर्ड मामले, 120 लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। यहां हर दिन रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। बात करें पिछले 24 घंटों की तो राजस्थान में 16,613 नये केस मिले, जबकि 120 लोगों की मौत हो गई। राहत की बात यह है कि प्रदेश में धीरे-धीरे रिकवरी रेट का ग्राफ बढ़ने लगा है। आज 8303 संक्रमित व्यक्ति ठीक हुए हैं। राजस्थान में पिछले एक सप्ताह के अंदर कोरोना संक्रमण की पॉजीटिविटी रेट में 7 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ हुई है। एक्सपर्ट की मानें तो मौजूदा समय में 80 हजार के लगभग टेस्टिंग हो रही है और अगर टेस्ट ज्यादा हुए तो केसों की संख्या में और ज्यादा इजाफा देखने को मिलेगा। वहीं सरकार ने सांस में तकलीफ वाले लोगों से प्रोनिंग करने के लिए कहा है, ताकि ऑक्सीजन लेवल को गिरने से रोका जा सके।

भारत में कोरोना : 24 घंटे में 3.80 लाख नए मरीज मिले, 3646 की मौत

देश में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। हर दिन कोरोना के नए मरीज रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। बुधवार को एक बार फिर देशभर में रिकॉर्ड 3.80 लाख मरीज मिले, जबकि 3,646 लोगों की मौत हो गई। देश में तेजी से बढ़ते कोरोना केस के बीच राहत की खबर ये है कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड करीब 2.70 लाख मरीज रिकवर हुए हैं।