अलवर : आज फिर 1 हजार को पार कर गए कोरोना मामले, 14 लोगों ने गंवाई अपनी जान

कोरोना के आंकड़े भयावह स्थिति पैदा कर रहे हैं और आए दिन रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। अलवर में कोरोना से हालत बद से बदतर होते जा रहे हैं जहां हर दिन कोरोना के मामले एक हजार से अधिक आ रहे हैं। आज शुक्रवार को 1011 नए मामले सामने आए और 14 लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं। जबकि असलियत यह है कि अकेले अलवर शहर में शुक्रवार शाम चार बजे तक ही कोरोना से मरने वाले 13 लोगों का अंतिम संस्कार हो चुका था। शाम चार बजे बाद भी कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। जिससे साफ जाहिर है कि संक्रमितों की मौत ज्यादा है। लेकिन, प्रशासन के आंकड़े कम हैं। खैरथल सहित कई अस्पतालों में शुक्रवार ऑक्सीजन नहीं पहुंची। जिससे मरीजों को रैफर करना पड़ा है। कोरोना मामलों की बात करें तो आज अलवर शहर- 321, लक्ष्मगणढ़- 96, भिवाड़ी- 89, रामगढ़- 78, मालाखेड़ा- 54, कोटकासिम-54, किशनगढ़बास- 61, तिजारा- 76, रैणी- 64, शाहजहांपुर- 40, मुण्डावर- 33, राजगढ़- 32, बानसूर 1, बहराेड़- 1 मामला आया हैं।

राजस्थान में कोरोना : 17,155 नए संक्रमितों के साथ ठीक हुए 10 हजार मरीज, 155 मौत

राजस्थान में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। आज शुक्रवार को भी प्रदेश में कोरोना के 17,155 नए संक्रमितों के साथ 155 मौत दर्ज कि गई। राहत की बात यह रही कि आज भी 10 हजार से अधिक मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में आज एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1.76 लाख के ज्यादा हो गई। वहीं चिंताजनक बात ये है कि राज्य में रिकवरी रेट 70% से नीचे आ गया है। आज रिकवरी रेट 69.77% दर्ज की गई है। हालांकि एक सुकून वाली खबर ये है कि 5 शहरों में एक्टिव केसों का ग्राफ आज नीचे आया, जिसमें बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, कोटा, पाली, उदयपुर और सिरोही शामिल है। इन शहरों में आज जितने पॉजिटिव केस मिले है उससे ज्यादा रिकवर हुए है।

राजस्थान : 1 मई से इन 11 जिलों मे 18 वर्ष से ऊपर वालों का होगा वैक्सीनेशन

प्रदेश में 1 मई से 18 से 45 वर्ष की उम्र वालों को भी वैक्सीनेशन की बात कही जा रही थी लेकिन वैक्सीन की कमी के चलते इस पर संशय बना हुआ था। इसमें चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा द्वारा 35 से 45 एज ग्रुप के लोगों का वैक्सीनेशन 9 जिलों में कराने की बात कही थी। लेकिन अब ये वैक्सीनेशन पूरे राज्य के 33 जिलों में न होकर ज्यादा संक्रमण वाले सिर्फ 11 जिलों में ही करवाया जाएगा। यानी सरकार ने 4 घंटे बाद ही अपना फैसला बदल लिया। राजस्थान में एक मई से जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अलवर, भीलवाड़ा, बीकानेर, सीकर, अजमेर, धौलपुर और पाली जिले में वैक्सीनेशन होगा। ऐसे में इन जिलों में शनिवार से 18 से 45 साल के लोगों को टीके लगने शुरू हो जाएंगे।