उदयपुर को मिली थोड़ी राहत, 1002 नए संक्रमितों के सामने 1855 हुए स्वस्थ, मौतें बढ़ा रही चिंता

उदयपुर में मई महीने की शुरुआत के साथ ही कोरोना घातक हो चुका है। शहर में मई महीने के शुरुआती 7 दिनों में ही कोरोना 101 लोगों की जिंदगी छीन चुका है। जबकि 7 हजार 464 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। शुक्रवार को उदयपुर में कोरोना संक्रमण से ग्रसित 1002 नए संक्रमित मरीज सामने आए। जबकि 1855 संक्रमित मरीज कोरोना की चपेट से स्वस्थ होकर अपने घर लौटे। जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 42 हजार 204 के आंकड़े पर पहुंच गई है। उदयपुर में कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 33 हजार 206 पर पहुंच गया है। अब एक्टिव केस की संख्या 8 हजार 608 के आंकड़े पर पहुंच गई है।

उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि शहर में संक्रमित मरीजों की संख्या दिनोंदिन बढ़ रही है। ऐसे में हमें पहले के मुकाबले और अधिक सजग और सावधान रहना होगा। तभी हम अपने आप को और अपने परिवार को कोरोना से बचा पाएंगे। इस दौरान खराड़ी ने कहा कि अगर हम अब भी नहीं संभले। तो कोरोना और अधिक भयावह रूप ले सकता है।

Corona Rajasthan : मिले 18231 नए मामले, हर घंटे 6 से ज्यादा मरीज तोड़ रहे दम

कोरोना का कहर हर दिन के साथ अपना संक्रमण फैला रहा हैं और लोगों को अपनी चपेट में ले रहा हैं। बीते दिन शुक्रवार को संक्रमण बढ़ते हुए 18231 नए मामले सामने आए हैं। ऐसे में प्रदेश में एक्टिव केस 1.99 लाख हो गए है। राजस्थान में कोरोना महामारी की दूसरी लहर जानलेवा हो रही है। प्रदेश में हर घंटे में 6 से ज्यादा कोरोना मरीज दम तोड़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में प्रदेश के 26 जिलों में 164 लोगों की मौत हो गई। राजस्थान में अब तक 5346 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं शुक्रवार को 16,930 मरीज रिकवर भी हुए। प्रदेश में अब तक 7,20,799 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 5,16,306 मरीज रिकवर हो गए है। प्रदेश में कोरोना से रिकवरी रेट 71 प्रतिशत है।

Corona India: पहली बार 4 हजार से ज्यादा मौत, लगातार तीसरे दिन 4 लाख से ज्यादा केस

कोरोना की दूसरी लहर में अब हर दिन 4 लाख से ज्यादा मरीज मिले रहे है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में कोरोना के 4 लाख 1 हजार 228 नए मरीज सामने आए हैं। 3 लाख 19 हजार 469 ठीक हुए। वहीं, मौत का आंकड़ा 4 हजार को पार कर गया है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 4191 लोगों की मौत हुई है जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। यह भी चिंता की बात है कि देश में लगातार तीन दिन से 4 लाख से ज्यादा केस आ रहे हैं। इससे पहले 7 मई को 4.14 लाख और 6 मई को 4.13 लाख मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।