राजस्थान के 7 जिलों में हो चुका 100 फीसदी फर्स्ट डोज वैक्सीनेशन, प्रदेश की स्थिति 94.6 प्रतिशत

कोरोना की तीसरी लहर जारी हैं जहां हर दिन आंकड़ों में इजाफा देखने को मिल रहा हैं। हांलाकि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों का आंकड़ा कम हैं और लोग होम आइसोलेशन में हैं। इसका मुख्य कारण बनी वैक्सीन। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन किया जा रहा हैं। थर्ड वेव के साथ ही राजस्थान में वैक्सीनेशन के टारगेट को तेजी से पूरा किया जा रहा है। 31 जनवरी तक 100 फीसदी वैक्सीनेशन करने का सरकार ने टारगेट रखा है। प्रदेश में अब तक 94.6 फीसदी लोगों के फर्स्ट डोज लग चुकी है। वहीं, सेकेंड डोज 78 फीसदी लोगों को ही लगी है।

राजस्थान के 7 जिलों में तय टारगेट का 100 फीसदी फर्स्ट डोज वैक्सीनेशन हो चुका है। इनमें जयपुर (जयपुर फर्स्ट, जयपुर सेकेंड), हनुमानगढ़, चित्तौड़गढ़, सीकर, उदयपुर, प्रतापगढ़ और बूंदी जिले में शामिल हैं। 14 जिलों में 90 से 99 फीसदी आबादी को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। इनमें टोंक, जैसलमेर, नागौर, भीलवाड़ा, बीकानेर, झालावाड़, राजसमंद, जोधपुर, बारां, चूरू, श्रीगंगानगर, अजमेर, अलवर और सवाईमाधोपुर शामिल हैं। 10 जिलों में 80 से 90 फीसदी वैक्सीनेशन हुआ है।

बच्चों का 17 दिनों में 60 फीसदी से ज्यादा वैक्सीनेशन

हेल्थ मिनिस्टर परसादीलाल मीणा ने बताया कि 15 से 18 साल के बच्चों में वैक्सीनेशन का जबरदस्त उत्साह दिखा है। 3 जनवरी से शुरू हुए वैक्सीनेशन में सिर्फ 17 दिनों में 60 फीसदी से ज्यादा बच्चों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है। प्रीकॉशन या थर्ड डोज लगवाने वालों की संख्या भी 5 लाख 25 हजार से ज्यादा है।

राजस्थान के लिए घातक साबित हो रही कोरोना की तीसरी लहर

कोरोना की इस तीसरी लहर का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है और लगातार आंकड़ों में इजाफा देखने को मिल रहा हैं। बीते दिन गुरुवार को प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 14 हजार को पार कर गया और 8 महीने बाद इतनी मौते हुई। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 78099 हो गई है। बीते दिन प्रदेश में 14079 मामले सामने आए हैं जबकि 13 लोगों न अपनी जान गंवाई हैं। जयपुर, बीकानेर और कोटा में 2-2 मरीजों ने दम तोड़ दिया। बाड़मेर, जैसलमेर, झालावाड़, झुंझुनूं, जोधपुर, नागौर, राजसमंद में 1-1 संक्रमित की मौत हो गई। हालांकि राहत की बात यह है कि गुरुवार को 10528 मरीज ठीक भी हो गए।