अलवर : क्रूरता की हद हुई पार, झाड़ियों में मिला सौ प्रतिशत जला हुआ शव, पहचान पाना मुश्किल

कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती है जो क्रूरता की सभी हदें पार कर देती हैं। ऐसी ही के घटना अलवर से सामने आई जहां राजगढ़ के टहला क्षेत्र में रविवार को झाड़ियों में सौ प्रतिशत जला हुआ शव मिला। शव की हालत ऐसी हैं कि पहचान कर पाना भी मुश्किल है। पुलिस को सूचना मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

टहला थाना अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे सूचना मिली की बुर्जा तिराहा के पास अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। शव पूरी तरह से जला हुआ था। ऐसा लग रहा है कि शव को यहां झाड़ियों में लाकर जलाया गया है। ताकि किसी तरह के सबूत पकड़ में नहीं आ सके। पुलिस ने शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टहला के मुर्दाघर में रखवाया गया है। दोपहर बाद तक भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। पुलिस का कहना है कि मृत व्यक्ति की उम्र करीब 35 साल से ज्यादा हो सकती है। व्यक्ति का शरीर और कपड़े पूरी तरह जल चुका है। इसकी वजह से अब तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।

पुलिस ने बताया कि झाड़ियों में जला हुआ शव मिलने से आसपास के गांव में दहशत का माहौल हो गया। सुबह करीब 11 बजे तक शव वहीं पड़ा रहा। सूचना लगने पर आसपास के काफी लोग वहां पहुंचे। लेकिन यह दृश्य इतना भयावह था कि देखा नहीं गया। पुलिस आसपास के गांव के लोगों से संपर्क कर मृतक की शिनाख्त कराने के प्रयास में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि शिनाख्त होने के बाद ही घटना का खुलासा हो सकेगा।