अजमेर : रास्ते में कही गिर गए बोर्ड परीक्षा के 10 हजार से अधिक ओरिजनल परीक्षा फाॅर्म

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा फाॅर्म भरे जा चुके हैं जिन्हें अजमेर लाया जा रहा था और इसी दौरान कर्मचारियों की लापरवाही देखने को मिली जिसमें जोधपुर संभाग के बालोतरा और आसपास के क्षेत्रों के स्कूलों के 10 हजार से अधिक छात्रों के परीक्षा फाॅर्म रास्ते में गिर गए। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के जो कार्मिक ये फाॅर्म लाने के लिए भेजे गए थे, वे करीब 400 किलोमीटर की यात्रा कर पोकरण से अजमेर तक आ गए, लेकिन पूरे रास्ते में उन्हें फाॅर्म से भरे बोरे गिरने की भनक नहीं लगी। जब बोर्ड पहुंचे और बोरों की गिनती शुरू हुई, तब मामला उजागर हुआ।

फाॅर्मों से भरे बोरों को अजमेर लेकर आ रहे बोर्ड कर्मचारियों की लापरवाही का अंदाजा इससे लगता है कि उन्हें पूरे रास्ते में पता नहीं लगा कि फाॅर्म गिर गए हैं। फाॅर्म के साथ मूल दस्तावेज, मार्कशीट और टीसी आदि भी थे। बोर्ड प्रशासन ने संबंधित लापरवाह कर्मचारियों को केवल कारण बताओ नोटिस देकर छोड़ दिया है। बोर्ड ने परीक्षा फाॅर्म ऑनलाइन भरवाए थे, लेकिन इनकी हार्ड काॅपी भी स्कूलों से मांगी थी। हार्ड काॅपी के साथ मार्कशीट, टीसी और अन्य बोर्ड से राजस्थान बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों के पात्रता प्रमाणपत्र भी लगाए गए थे। जाेधपुर संभाग के पोकरण और फलौदी के बीच इन फाॅर्मों से भरे बोरे रास्ते में गिर गए। ये फॉर्म बस के जरिए अजमेर लाए जा रहे थे।

आरबीएसई अध्यक्ष डीपी जारौ ने कहा कि बोर्ड परीक्षा के फाॅर्म गिरने का मामला सामने आया था। लापरवाह कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। प्रयास यह किया जा रहा है कि स्कूलों से उनके फाॅर्म की फोटो काॅपी मंगाई जा रही है।