कोटा : नाकाबंदी के दौरान पुलिस की कारवाई, कार से पकड़ी गई 10 किलो चांदी

शहर की कुन्हाड़ी पुलिस ने कारवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी से 10 किलो 200 ग्राम चांदी बरामद की जिसकी पूछताछ में कार सवार चांदी के बारे में जानकारी नहीं दे पाए। पुलिस ने बिना बिल के चांदी परिवहन को संदिग्ध मानते हुए धारा 151 सीआरपीसी के तहत दोनों को गिरफ्तार किया। ओर कार व चांदी जब्त की। फिलहाल पुलिस दोनों से चांदी खरीद फरोख्त के बारें में पूछताछ में जुटी है।

शहर की कुन्हाड़ी पुलिस ने मकबरा निवासी शाहिद (30) व बोरखेड़ा निवासी अमन खान (21) को गिरफ्तार किया है। दोनों कार में सवार होकर चित्तौड़-उदयपुर की तरफ से आ रहे थे। कुन्हाड़ी थाना सीआई गंगा सहाय शर्मा ने बताया कि प्रदेश भर में तस्करों के खिलाफ अभियान चला रहा है। इसी के तहत जिले की सीमाओं पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। मंगलवार को कोटा नम्बर की एक कार को रुकवार तलाशी ली गई। कार की डिग्गी में एक काले रंग का बैग मिला। जिसे खोलकर देखा तो उसमें 14 चांदी की सिल्लियां मिली। चांदी की सिल्लियों के बारे में कार सवार लोग जवाब नहीं दे पाए। ना ही बिल पेश किया। पुलिस ने वजन करवाया तो ये 10 किलो 200 ग्राम चांदी निकली।