जयपुर : MNIT की एक और छात्रा कोरोना पॉजिटिव, हॉस्टल में रह रहे 800 से अधिक स्टूडेंट्स

कोरोना का फिर से बढ़ता प्रसार चिंता बढ़ा रहा हैं। राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बुधवार को जयपुर में कोरोना से 25 मरीज आए हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि मॉस्क और दो गज दूरी की पालना जरूर करें। बीते दिनों मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNIT) के दो मामले सामने आए थे। यहां कोरोना से बचाव के दावे फेल होते नजर आ रहे हैं। कैंपस के हॉस्टलों में रहने वाले 2 स्टूडेंट्स के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब एक और स्टूडेंट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह पूर्व में पॉजिटिव आई युवती के संपर्क में आई थी।

एमएनआईटी ने तीनों स्टूडेंट्स को अलग जगह ऑब्जर्वेशन में रखा है। जहां डिस्पेंसरी के डॉक्टर देखरेख कर रहे हैं। वहीं हॉस्टलों में अभी एमएनआईटी, ट्रिपल आईटी के रिसर्च, एमटेक, एमबीए के ही स्टूडेंट्स रह रहे हैं। इसके लिए एमएनआईटी में लैब्स व अन्य प्रैक्टिकल क्लासेज शुरू हो गई थी। लेकिन अब स्टूडेंट्स पॉजिटिव मिलने के बाद ऑनलाइन क्लासेज कराने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन का कहना है कि 2 स्टूडेंट्स बाहर दे आये थे।