अगर ये जरूरी कागजात है आपके पास तो आप भी शामिल है NRC में, देखे लिस्ट

एनआरसी (NRC) यानी राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर जो बताता है कि देश में रह रहा कौन सा व्यक्ति भारतीय नागरिक है और कौन सा नहीं है। जिन लोगों के नाम एनआरसी में शामिल नहीं होंगे, वह अवैध नागरिक कहलाएंगे। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ जरूरी कागजातों की लिस्ट लेकर आए हैं जो एनआरसी की प्रक्रिया के दौरान आपकी मदद करेंगे और आपको भारतीय नागरिक साबित करेंगे।

पहली लिस्ट (इनमें से कोई भी)

(1) 1951 की एनआरसी में नाम

(2) 24 मार्च 1971 से पहले मतदाता सूची में नाम

(3) जमीन और काश्तकारी के कागज

(4) नागरिकता प्रमाणपत्र

(5) स्थायी निवास प्रमाणपत्र

(6) रिफ्यूजी रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र

(7) पासपोर्ट

(8) एलआईसी

(9) सरकार द्वारा जारी कोई भी प्रमाणपत्र या लाइसेंस

(10) सरकारी नौकरी के कागज

(11) बैंक/डाकघर में खाता

(12) जन्म प्रमाणपत्र

(13) बोर्ड/यूनिवर्सिटी के प्रमाणपत्र

(14) कोर्ट से जुड़े दस्तावेज

दूसरी लिस्ट (इनमें से कोई भी)

अगर पहली लिस्ट वाले दस्तावेज आपके नाम से न होकर आपके माता/पिता/दादा/दादी आदि में से किसी के नाम हैं तो दूसरी लिस्ट के इन कागजात की जरूरत पड़ेगी।

(1) जन्म प्रमाणपत्र

(2) जमीन के कागज

(3) बोर्ड/यूनिवर्सिटी के प्रमाणपत्र

(4) बैंक/एलआईसी/डाकघर के रिकॉर्ड

(5) अगर महिला शादीशुदा है तो सर्किल आफिसर/पंचायत सचिव द्वारा जारी प्रमाणपत्र

(6) मतदाता सूची में नाम

(7) राशन कार्ड

(8) कोई अन्य कानूनी रूप से मान्य दस्तावेज
Source : aajtak