पीएम मोदी ने अजित पवार के निधन पर जताया शोक, बोले— ‘ग्रामीण जीवन को संवारने में हमेशा रहे अग्रणी’

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के आकस्मिक निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में हुए इस हादसे ने अजित पवार जी समेत उनके कुछ सहयोगियों को हमसे छीन लिया, जो बेहद पीड़ादायक है। प्रधानमंत्री ने कहा, “अजित दादा ने महाराष्ट्र ही नहीं, बल्कि देश के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। खास तौर पर उन्होंने गांवों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए हमेशा आगे बढ़कर काम किया। इस कठिन घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। इस हादसे में जिन लोगों की जान गई है, उनके परिजनों के दुख में पूरा देश साथ खड़ा है।”

प्रधानमंत्री मोदी यह बातें नई दिल्ली के करिअप्पा ग्राउंड में आयोजित एनसीसी परेड को संबोधित करते हुए कह रहे थे। अपने भाषण के दौरान उन्होंने इस विमान हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।

चार्टर्ड विमान हादसे में गई पांच जिंदगियां

बुधवार सुबह महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का चार्टर्ड विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस दर्दनाक हादसे में अजित पवार समेत कुल पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में उनके पीएसओ विदीप जाधव, पायलट कैप्टन सुमित कपूर, को-पायलट कैप्टन शांभवी पाठक और फ्लाइट अटेंडेंट पिकी माली शामिल हैं। हादसे की खबर फैलते ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई।

लैंडिंग के दौरान हुआ भीषण हादसा


यह दुर्घटना बारामती में विमान की लैंडिंग के समय हुई। अजित पवार जिला परिषद चुनाव के प्रचार के सिलसिले में वहां पहुंचे थे, जहां उन्हें चार अलग-अलग रैलियों को संबोधित करना था। लेकिन रनवे पर उतरते वक्त उनका विमान हादसे का शिकार हो गया। विमान में सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही जान चली गई।

प्रत्यक्षदर्शियों और शुरुआती जानकारी के अनुसार, सुबह के समय बारामती में घना कोहरा था, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई थी। इसी वजह से पायलट को पहली बार में लैंडिंग की अनुमति नहीं मिल सकी। एक चक्कर लगाने के बाद पायलट ने रनवे दिखाई देने की सूचना दी, जिसके बाद लैंडिंग की इजाजत दी गई। हालांकि, विमान संतुलन खो बैठा और रनवे से फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। टक्कर के बाद विमान में आग लग गई। यह हादसा सुबह करीब 8 बजकर 46 मिनट पर हुआ, जिसने पूरे राज्य को सदमे में डाल दिया।